Home बेस्ट 5 फ्री में उपलब्ध इन बेहतरीन एंड्रायड गेमों को खेलने के बाद, समय...

फ्री में उपलब्ध इन बेहतरीन एंड्रायड गेमों को खेलने के बाद, समय भूल जायेंगे आप 

अगर आप भी मोबाइल गेमिंग के शौक़ीन हैं, तो ये प्रचलित फ्री एंड्राइड मोबाइल गेम ज़रूर आज़माएं। ये सभी एंड्राइड प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध हैं।

0
Realme 10 Pro alternatives

मोबाइल गेमिंग का इतिहास तो लगभग 15 साल पहले शुरू हुआ है, लेकिन आज यहां तक आते-आते, मोबाइल गेमिंग इतनी लोकप्रिय हो चुकी  है, कि कंपनियां अलग से गेमिंग के लिए फ़ोन बनाने लगी हैं। पिछले कुछ सालों से नए जो गेम आ रहे हैं, उनमें ग्राफ़िक्स का काफी ध्यान रखा जाता है और डिजाइनिंग काफी अच्छे से होती है। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि कई बेहतरीन एंड्राइड गेम फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। 

अगर आप भी मोबाइल गेमिंग के शौक़ीन हैं, तो हम इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन और आज के समय के प्रचलित मोबाइल गेमों के बारे में बताने वाले हैं, जो पूरी तरह से फ्री हैं। तो आइये, शुरू करते हैं –

ये पढ़ें: जुलाई 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

बेस्ट एंड्राइड गेम फ्री डाउनलोड करें (Best free Android games 2022)

Apex Legends Mobile

एपेक्स लीजेंड्स मोबाइल (Apex Legends Mobile) 2022 में ही लॉन्च हुआ और इसे लॉन्च के साथ ही अच्छी लोकप्रियता और सफलता मिली है। ये एक 60-प्लेयर का बैटल रॉयल शूटर गेम है, जिसमें तीन टीमों में 20-20 खिलाड़ी बंटे होते हैं। हर प्लेयर अपने लिए कई बड़े लीजेंड या महापुरुषों के अवतारों में से एक को चुनता है और खेलता है। हर अवतार की अपनी ताकत ख़ासियत है। इसमें आप अकेले भी खेल सकते हैं और मल्टी-प्लेयर मोड भी है। 

ये बेस्ट एंड्राइड गेम 2022 गेम एंड्राइड प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 

ये पढ़ें: आपकी मर्ज़ी के बिना कोई नहीं देख पायेगा आपकी WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर, अपनाएं ये आसान टिप्स

Asphalt 9: Legends

Asphalt 9: Legends के बारे में आप में से बहुत लोग जानते होंगे। वैसे भी Asphalt के गेम पिछले कई सालों से काफी प्रचलित रहे हैं। Asphalt 9: Legends 2018 में आया था और तभी से ये काफी पॉपुलर मोबाइल गेम है। इससे पहले Asphalt 8: Airborne, Asphalt Xtreme को भी काफी पसंद किया गया था। 

इस पॉपुलर एंड्राइड मोबाइल गेम में खेलने के लिए कई चुनौतियां, काफी सारा कंटेंट, बेहतरीन ग्राफ़िक्स और 50 कारें होती हैं। इसमें भी सिंगल प्लेयर और मल्टी-प्लेयर दोनों ही तरह से आप खेल सकते हैं। ऑनलाइन दूसरे लोगों के साथ कम्पटीशन करने में भी इसमें आपको काफी मज़ा आएगा। ये भी Google Play Store पर बिल्कुल फ्री है।  

ये पढ़ें: 20,000 रूपए में बेस्ट स्मार्टफोन 

Call of Duty: Mobile

वैसे आप में से कुछ लोगों ने Call of Duty: Mobile कभी तो खेला ही होगा, क्योंकि ये एक नया और इस समय का सबसे प्रचलित एंड्राइड गेम है, जो एंड्राइड प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। ये एक 100-प्लेयर का बैटल रॉयल गेम है, जिसमें लगातार बंदूकों की आवाज़ आती रहती हैं। काफी हद तक ये PUBG Mobile जैसा ही है। इस गेम को खेलने में काफी मज़ा आता है। लेकिन ध्यान रहे, समय-समय पर ये ऐप आपको कुछ आइटम खरीदने के लिए भी कहती है, जो गेम से ही सम्बंधित हैं। अगर आप एक अच्छे फ़ोन के साथ इस गेम को खेल रहे हैं, तो हाई फ्रेम रेट और ग्राफ़िक्स के साथ ये आपको और ज़्यादा पसंद आएगा।

Final Fantasy Brave Exvius

जैसा नाम वैसा काम ! Final Fantasy Brave Exvius एक बेहतरीन फैंटसी मोबाइल गेम है। इसमें ढेरों एलिमेंट्स जैसे कि एक शहर, कई तयखाने, और कहानियां मिलेंगी। गेम में कई  राज़ हैं, छुपा हुआ ख़ज़ाना, और आगे बढ़ते रहने के लिए कई बॉसों को मारना। इसमें काफी दिलचस्पी के साथ आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। इसमें कई रिवॉर्ड भी मिलते हैं और कई मिशन आते रहते हैं। 

ये गेम भी एंड्राइड प्ले स्टोर पर बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। 

Genshin Impact

Genshin Impact एक RPG गेम है, इसे भी आप इस बेस्ट एंड्राइड गेम 2022 को फ्री में डाउनलोड करके खेल सकते हैं। ये एक एक्शन गेम हैं, जिसके ग्राफ़िक्स काफी अच्छे हैं। लेकिन इसमें कई एलिमेंट ऐसे  हैं, जिनके लिए आपको खरीदने को कहा जायेगा। लेकिन साथ ही उन्हें पाने के और भी कई ट्रिक आपको गेम में मिल सकते हैं। इसमें आपकी एक टीम भी होगी और इसे आप फ़ोन के साथ PS4, iPhone, iOS डिवाइस और Windows लैपटॉप पर भी खेल सकते हैं। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version