Home बेस्ट 5 ये हैं भारत में उपलब्ध बेहतरीन बैटरी पर चलने वाली (electric vehicle)...

ये हैं भारत में उपलब्ध बेहतरीन बैटरी पर चलने वाली (electric vehicle) गाड़ियां

0

दुनिया भर में धीरे धीरे सभी ऐसे वाहनों की तरफ रुख कर चुके हैं जो पर्यावरण के अनुकूल हों। लेकिन भारत में इसकी बस अभी पहल ही हुई है। भारत में दुपहिया, तिपहिया वाहनों के बाद अब धीरे धीरे कुछ जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बैटरी पर चलने वाली कारों (electric vehicles) को लॉन्च कर रही हैं। पिछले साल में भारत में electric vehicles की बिक्री में कुछ वृद्धि दर्ज की गयी है।

भारतीय जनता की इन बैटरी पर चलने वाली गाड़ियों में दिलचस्पी को देखते हुए कई जानी-मानी कम्पनियाँ कुछ और बेहतर गाड़ियाँ भी यहां लाने वाली हैं। अगर आप भी कोई नया electric vehicle खरीदना चाहते हैं और असमंजस में हैं, तो भारत में उपलब्ध या जल्दी ही आने वाली बेहतरीन बैटरी पर चलने वाली गाड़ियों की सूची इस आर्टिकल में हम साझा कर रहे हैं। आप इन पर एक नज़र डाल सकते हैं।  

Tata Tigor EV

Tata Tigor EV

टाटा की Tigor EV इस समय की एक अच्छी बैटरी पर चलने वाली (electric car) है और इसकी कीमत लगभग 9,60,000 रूपए है। इस सेडान में बैटरी की क्षमता 21.5kWh है और 41hp का इंजन है। टाटा ने इस बात की पुष्टि की है कि एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद ये गाड़ी 213 किलोमीटर तक चलती है। साथ ही इसकी बैटरी पूरी तरह चार्ज होने में 12 घंटे का समय लेती है, लेकिन DC फ़ास्ट चार्जर से इसे 2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

Mercedes-Benz EQC

अगर आपके बजट में आती है तो Mercedes की Benz EQC भी भारत में उपलब्ध एक सबसे अच्छी बैटरी पर चलने वाली गाड़ी (electric vehicle) है। ये एक बेहद शानदार प्रीमियम कार है जिसमें डिज़ाइन, माइलेज, एक बड़ा साइज़, सब कुछ मिलता है, लेकिन फिर भी इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। Mercedes-Benz EQC में 80kWh की बैटरी है जिसे पूरा चार्ज करने में घर पर उपलब्ध सॉकेट से 20 घंटे लगते हैं, लेकिन DC फ़ास्ट चार्जर से आप इसे मात्र 40 मिनट में चार्ज कर पाएंगे। इस गाड़ी का इंजन 408hp का है और ये एक चार्ज में 414 किलोमीटर तक दौड़ती है। इस गाड़ी में फ़ीचर तो अच्छे हैं लेकिन कीमत भी इसकी 1.04 करोड़ है।

Jaguar I-Pace

Mercedes की राह पर Jaguar की भी एक प्रीमियम महंगी बैटरी वाली गाड़ी (electric vehicle) भारत में आती है। Jaguar I-Pace की कीमत 1.06 करोड़ है और इसमें मर्सिडीज़ से थोड़ी और बड़ी 90kWh की बैटरी है जिसे साधारण चार्जर से 13 घंटे में और DC फ़ास्ट चार्जर से 2 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते हैं। ये बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने पर 470 किलोमीटर तक आपका साथ देगी। इस SUV में 400hp की ताकत और 696Nm का टॉर्क है।

Hyundai Kona Electric

Hyundai भारत में एक पुरानी और भरोसेमंद ब्रांड है और इसने भी अपनी Kona Electric SUV लॉन्च की है। अगर आप इस ब्रांड की गाड़ी में दिलचस्पी रखते हैं तो Kona Electric SUV भी आपके लिए एक बैटरी पर चलने वाली गाड़ी (electric vehicle) का एक विकल्प है। इसे घर लाने के लिए आपको अपने बैंक बैलेंस से 23.76 लाख कम करने होंगे। इसमें 39kWh की बैटरी है जो 18 घंटे में पूरी चार्ज होकर 452 किलोमीटर तक चल जाती है। DC फ़ास्ट चार्जर से आप इसे 60 मिनट में चार्ज कर पाएंगे। इसका इंजन 136hp और टॉर्क 395Nm का है।

MG ZS EV

MG Motors की बैटरी चालित SUV- MG ZS SUV भी इस सूची में शुमार है। इस गाड़ी के विभिन्न मॉडल 21 लाख से 25 लाख तक में भारत में उपलब्ध हैं। इसमें आपको हुंडई की Kona Electric से थोड़ी बड़ी 44.5kWh की बैटरी मिलती है जो फुल चार्ज में 419 किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ सकती है। इसका 143hp का इंजन इसकी जान है और 353Nm का टॉर्क है। गाड़ी की बैटरी को चार्ज होने में 18 घंटे लगते हैं, लेकिन DC चार्जर से आप ये काम एक घंटे से काम में भी कर सकते हैं।

Tata Nexon EV

Tata की एक और बैटरी वाली कार (EV) आप चुन सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 14 लाख है और ये कंपनी की इंन्धन पर चलने वाली गाड़ी का ही इलेक्ट्रिक मॉडल है जिसे भारत में बहुत पसंद किया जा रहा है। इस SUV में 30.2kWh की बैटरी है, 129hp का एहींगे और 245Nm का टॉर्क है। ये एक अच्छी गाड़ी है जिसकी बैटरी को चार्ज करने में DC चार्जर के साथ 1 घंटा और साधारणत: 8.5 घंटे लगते हैं।

Mahindra e2oPlus

महिन्द्रा की ये छोटी सी गाड़ी भी बैटरी पर चलती है। इसमें 10.08kWh की बैटरी क्षमता है जिसे साधारण चार्जर से 6 घंटे में और DC फ़ास्ट चार्जर से मात्र 75 मिनटों में चार्ज किया जा सकता है। ये पूरा चार्ज होने के बाद केवल 100 किलोमीटर तक चल पायेगी। लेकिन इस गाड़ी की कीमत भी कम ही है। मात्र 7.57 लाख की इस गाड़ी से आप रोज़ ऑफिस का आना-जाना और घर के काम तो कर ही सकते हैं। इसमें विभिन्न मॉडल हैं जिनके दाम 11.50 लाख तक जाते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version