Best 45W Charger, जो बना देंगे आपकी जिंदगी आसान

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

वर्तमान में हम हर तरफ गैजेट से घिरे हुए हैं और धड़ल्ले से इनका उपयोग कर रहे हैं। इन्हें सक्रिय रखने के लिए हमें समय-समय पर इनको चार्ज करना जरूरी होता है। इस वजह से हमें ऐसे Charger Adapter की आवश्यकता पड़ती है, जो सुरक्षित ढंग से और कम समय में हमारे गैजेट को चार्ज कर सकें। हालांकि, इसके लिए हमें पता होना चाहिए कि डिवाइस के लिए किस तरह का Charger अनुकूल है। Charger में कौन-कौन से एडवांस फीचर होने चाहिए। Amazon India में ऐसे कई तरह के Charger Adapter मौजूद हैं, जिनमें से हम उन 45W के बेहतरीन और चुनिंदा Charger Adapter के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर तरह से आपका काम आसान बना देंगे।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर अंजान नंबरों की कॉल्स से मिलेगा छुटकारा, पेश किए गए नए फीचर्स

चार्जर खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

चार्जिंग मानक अनुकूलताः ज्यादातर महंगे चार्जर Qualcomm Quick Charge, USB PD सपोर्ट और अन्य फास्ट चार्जिंग मानकों के साथ आते हैं। ऐसे में यह तय कर लें कि फास्ट चार्जिंग का लाभ उठाने के लिए ये मानक आपकी डिवाइस के अनुकूल हैं भी या नहीं।

सेफ्टीः ज्यादातर कंपनियां अपने Charger में कई तरह के सुरक्षा मानक देती हैं, जिनमें वोल्टेज, ओवर-करंट, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन शामिल हैं इसलिए Charger खरीदते समय सुरक्षा मानकों का अवश्य ध्यान रखें।

पोर्टः कुछ Charger कई पोर्ट के साथ आते हैं। इनसे एक या दो से अधिक डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप एक साथ कई डिवाइस चार्ज करना चाहते हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि पोर्ट सभी कनेक्ट की जाने वाली डिवाइस को चार्ज करने के लिए पर्याप्त करंट देता है या नहीं।

Best 45 Fast Charger, जो आप खरीद सकते हैं

1. Octrix 45W Fast Charger

यह आपके डिवाइस को जल्दी और सही तरीके से चार्ज कर सकता है, जो Programmable Power Supply (PPS) के साथ आता है। इसके जरिए आप Galaxy S22 Ultra/ S22+/S22/S21, Note20 Ultra 5G,Galaxy Fold and Z Flip, Fold2, Z Flip2, Z Fold3, Z Flip3, Note8, Note9, Note10, Note10 plus, Note10+ 5G सहित Samsung की कई सारी डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। Charger बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह Samsung की डिवाइस को 50 मिनट से भी कम समय में पूरा चार्ज कर सकता है। यह टाइप-सी पोर्ट के जरिए USB पावर डिलीवरी को भी सपोर्ट करता है। इसके जरिए आप Pixel C Tab, Google Chromebook Pixel सहित अन्य गैजेट चार्ज कर सकते हैं। कंपनी Charger के साथ USB टाइप-सी टू सी केबल भी उपलब्ध करा रही है। इसका उपयोग आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट से तेज़ी से डाटा ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं।

2. Ambrane 45W BoostedSpeed

यह GaN तकनीक की वजह से पतला और पोर्टेबल होता है। कंपनी का दावा है कि किसी भी अन्य पारंपरिक Charger की तुलना में यह सात गुना तेज़ है। टाइप-सी पोर्ट के साथ आने वाले Charger में कई सुरक्षा मानक हैं, जिसमें ओवरलोड प्रोटक्शन, ओवरवोल्टेज प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रोटेक्शन, ओवरकरंट प्रोटेक्शन, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन और सर्किट आइडेंटिफिकेशन प्रोटक्शन शामिल हैं। Ambrane 45W BoostedSpeed में Smart Charging Adaptability है, जो कनेक्ट हुई डिवाइस के अनुसार स्वचालित रूप से बिजली की आपूर्ति करता है। यह USB पावर डिलीवरी 3.0 तकनीक को सपोर्ट करता है। मतलब, यह कई तरह के डिवाइस को चार्ज कर सकता है, जिसमें iPhone, Samsung, Mi, OnePlus, Nothing सहित अन्य स्मार्टफोन शामिल हैं। इससे आप MacBook भी चार्ज कर सकते हैं।

3. UNIGEN 45W

इसकी मदद से आप अपने डिवाइस को जल्दी चार्ज कर सकते हैं। इसमें डुअल पोर्ट डिज़ाइन है, जिसका अर्थ है कि यह एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकता है। UNIGEN 45W से iPhone 14/13/12/11, MacBook Pro 13, iPad Pro, Galaxy S21/20 सहित अन्य डिवाइस को चार्ज करने में कोई समस्या नहीं आती। यह बेहद हल्का होता है इसलिए इसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। इसमें एक स्मार्ट चिप डिज़ाइन है, जो सुरक्षित रूप से डिवाइस को चार्ज करने में निपुण बनाती है। इस Charger की मदद से आप स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप सहित अन्य गैजेट की बैट्री जल्दी चार्ज कर सकते हैं। यह CE, FCC और RoHS सर्टिफिकेशंस के साथ आता है, जो इसके सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण होने पर मुहर लगाता है। इस Charger एडाप्टर को खरीदने पर आपको एक साल की वॉरंटी भी मिलती है।

4. Pantom Super Fast 45W USB-C Wall Charger

यह वोल्टेज, ओवर करंट और टेंपरेचर प्रोटेक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर के साथ आता है। Charger 45W USB Power Delivery को सपोर्ट करता है। Charger में बिजली सप्लाई के लिए USB टाइप-सी पोर्ट का उपयोग किया जाता है। इसके साथ कंपनी USB सी टू सी केबल भी दे रही है। इस डिटैचबल केबल का इस्तेमाल आप पावर बैंक के लिए कर सकते हैं। साथ ही डाटा ट्रांसफर के लिए Samsung Galaxy सहित अन्य स्मार्टफोन और लैपटॉप पर भी इस केवल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Charger की विशेष बात यह है कि जैसे ही बैट्री 100 प्रतिशत तक पहुंचती है, Charger वर्तमान आपूर्ति की गति धीमी कर देता है, जिससे डिवाइस की सुरक्षा बनी रहती है।

5. AILKIN 45W USB-C Charger

यह Charger सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 तकनीक के साथ आता है। कंपनी इससे Samsung Galaxy Note 10 Plus को चार्ज करने का दावा करती है। यह स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप सहित अन्य डिवाइस पर आसानी से सपोर्ट करता है। यह PPS मानक के साथ आता है। कंपनी ओवरहीटिंग प्रोटक्शन, ओवरवॉल्टेज प्रोटक्शन, ओवरकरंट प्रोटक्शन और शॉर्ट-सर्किट प्रोटक्शन से Charger के सुरक्षित रहने का दावा करती है। इसके साथ 5 फीट का USB सी टू सी केबल भी मिलता है। कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल होने की वजह से इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Nothing Phone 2 के अलावा स्मार्टवॉच भी कर सकती लॉन्च

6. UBON 45W Fast Charger CH-1000

BIS प्रमाणित UBON 45W फास्ट Charger CH-1000 को कॉम्पैक्ट बनाने के लिए GaN तकनीक का उपयोग किया गया है। तीन पोर्ट के साथ यह तीन डिवाइस को एक साथ चार्ज करने में सक्षम है। इसमें अन्य महंगे चार्जिंग एडॉप्टर की तरह शॉर्ट सर्किट प्रोटक्शन, ओवर-वोल्टेज प्रोटक्शन, ओवरचार्ज प्रोटक्शन, ओवर-टेम्परेचर प्रोटक्शन और ओवर-करंट प्रोटेक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर मिलते हैं। इससे iOS और Android डिवाइस चार्ज की जा सकती हैं। टाइप-सी पोर्ट के साथ आने वाले इस Charger से एमपी3 प्लेयर, टैबलेट, नेकबैंड, हेडफ़ोन और अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं।

7. IARYZ ORIGINAL 45Watt फास्ट Charger

यह अगली पीढ़ी का फास्ट Charger होने का दावा करता है। चार्जिंग एडॉप्टर Galaxy S21, S21 5G Ultra, S20/FE 5G, S10 5G, Note 10, Note 20/plus, Google Pixel सहित अन्य डिवाइस को सपोर्ट करता है। यह USB टाइप-सी टु सी के साथ आता है। इसके जरिए आपको 480Mbps डाटा ट्रांसफर स्पीड मिलती है। सेफ्टी के लिहाज से देखा जाए तो Charger ओवरलोड, शॉर्ट सर्किट और ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन जैसे फीचर देता है।

8. Basesailor 45W USB-C Charger

यह अन्य महंगे Charger की तरह ही है। इसमें कई तरह के डिवाइस को तेज़ी से चार्ज करने के लिए USB Power Delivery तकनीक दी गई है। कंपनी कहती है कि इससे S22 Ultra, S22+, S22 Plus, S22 जैसे फोन 50 मिनट से कम समय में फुल चार्ज किए जा सकते हैं। यह Galaxy Note series, Galaxy Z Flip and Galaxy Z Fold series, Galaxy A series जैसे अन्य Samsung की फ्लैगशिप डिवाइस को चार्ज कर सकता है। इसमें भी बाकियों की तरह ओवरहीटिंग प्रोटक्शन, ओवरवॉल्टेज प्रोटक्शन, ओवरकरंट प्रोटक्शन और शॉर्ट-सर्किटिंग प्रोटेक्शन मिलता है। Charger में लगी समार्ट चिप, डिवाइस के 100 प्रतिशत चार्जिंग के करीब पहुंचने पर उसे धीरे-धीरे चार्ज करती है, ताकि आपकी बैट्री खराब ना हो।

9. UNIGEN AUDIO 2 in 1 PD QC 45W Wall Charger

यह nes/iPads, Samsung Galaxy smartphones, Google Pixel devices, Huawei, Xiaomi सहित अन्य डिवाइस पर बेहतर तरीके से काम करता है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग एडॉप्टर बिजली भी बचाता है। यह CE, FCC और RoHS से प्रमाणित है, जो USB-सी पोर्ट और USB-A पोर्ट डुअल पोर्ट डिज़ाइन के साथ आता है। USB-सी पोर्ट फास्ट चार्जिंग क्षमता और USB-पीडी फास्ट चार्जिंग मानक को सपोर्ट करता है। अन्य USB-ए पोर्ट 12W अधिकतम आउटपुट करंट को सपोर्ट करता है लेकिन कंपनी का कहना है कि यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता।

10. iGear Core 47

इसकी मदद से कई तरह की डिवाइस चार्ज की जा सकती हैं। इसे एनर्जी एफिशिएंट बनाने के लिए इसमें GaN (गैलियम नाइट्राइड) तकनीक का उपयोग किया गया है। मतलब, डिवाइस को चार्ज करते वक्त Charger कम गर्मी पैदा करता है। यह USB पीपीएस और Qualcomm Quick Charge 3.0 के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जिंग तकनीक से 1.3 घंटे में लैपटॉप फुल चार्ज किया जा सकता है। इसकी इंटेलिजेंट पावर तकनीक स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप को चार्जिंग के दौरान सुरक्षित रखती है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

ImageNothing Ear (1) TWS रिव्यु

जब से इसके चीफ और OnePlus के एक्स-फाउंडर, कार्ल पेई (Carl Pei) ने अपनी नयी ब्रैंड Nothing ने नाम की घोषणा की है, तभी से टेक्नोलॉजी जगत के लोगों की नज़रें इस कंपनी के हर बढ़ते कदम पर नज़र रख रही हैं। ब्रैंड के नाम की घोषणा से लेकर पहले कॉन्सेप्ट डिज़ाइन को प्रस्तुत करने …

Imageआखिर क्या है Doomscrolling, जो कोरोना काल के दौरान बना ‘वर्ड ऑफ़ द ईयर’ ?

याद है वो 2020 का समय, जब कोरोना काल के दौरान लोगों का ‘वर्क फ्रॉम होम’ शुरू हुआ या उन्हें छुट्टी लेकर घर बैठना पड़ा, कुलमिलाकर इस दौरान सारी दुनिया घरों में बंद हो गयी। अब जब बाहर जा नहीं सकते, और एक महामारी के बारे में आपको सब जानना है, तो स्मार्टफोन को स्क्रॉल …

Image5 Best Movie Website, जो आपके लिए अच्छी फिल्में ढूंढने का काम आसान कर देंगी

आपकी पसंद क्या है और आप किस वक्त पर कौन सी मूवी देखना चाहेंगे, ये आपके अलावा और कोई नहीं बता सकता है। कई बार अच्छी फिल्मों को ढूंढने के लिए काफी वक्त गंवाना पड़ता है। कई ऐसी फिल्मों के सामने से गुजरना पड़ता है, जो आपके टेस्ट की नहीं हैं। कोई अपने बच्चे को …

Image9 Best Smart Rings in India जो आपको 2024 में खरीदना चाहिए

पहले स्मार्टफोन, फिर स्मार्टवॉचेस, और अब स्मार्टरिंग्स का ट्रेंड आने वाला है। इन स्मार्टरिंग्स में स्लीप ट्रैक, फिटनेस ट्रैक और ब्लूटूथ के अलावा कॉलिंग, कैमरा, UPI पेमेंट सुविधा जैसे बहुत सारे फीचर मिलने वाले है। यह स्मार्टरिंग्स दिखने में काफी दिलचस्प, पहनने में कम्फर्टेबल, और बहुत सारे फीचर्स के आपके व्यक्तित्व को एक अलग रूप …

Discuss

Be the first to leave a comment.