Home बेस्ट 5 40,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट 1.5 टन क्षमता वाले...

40,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट 1.5 टन क्षमता वाले एअर कंडीशनर

1
Best AC under 40K

गर्मियों का मौसम शुरू हो चूका है और अगर आप अपने घर या ऑफिस को ठंडा रखने के लिए नए AC को खरीदने की सोच रहे है लेकिन इतने सारे विकल्पों के साथ थोडा उलझन में है की कौन सा एसी आपके लिए बेस्ट रहेगा। (Read in English)

तो हम आपके लिए लेकर आये है आपकी जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए 40,000 रुपए से कम कीमत में कुछ बेहतरीन एसी। तो 3 स्टार और 1.5 टन क्षमता वाले एयर कंडीशनरों पर डालते है एक नजर:

लेकिन सूची पर जाने से पहले समझते है की AC खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

AC खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बाते

1. क्षमता

2. टाइप

3. पॉवर रेटिंग

4.  कूलैंट (ठंडा करने में इस्तेमाल गैस)

5. अन्य फीचर जैसे टर्बो मोड, एडवांस कुलिंग आदि

ऊपर दिए पॉइंट्स को बेहतर तरीके से समझने के लिए आपको “AC खरीदते समय ध्यान देने वाली बातो” पर विस्तार से पढ़ सकते है।

40,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट एयर कंडीशनर

1. Hitachi RSH/ESH/CSH-417HBEA 1.5 Ton 4 Star BEE Rating 2019 Inverter AC

Hitachi भारतीय बाजारों में सबसे अच्छे AC ब्रांड्स में से एक है और Hitachi द्वारा पेश किया गया Hitachi 1.5 Ton इन्वर्टर AC इस कीमत सेगमेंट में सबसे बेहतर विकल्पों में से एक साबित होता है। बेहतर कुलिंग के अलावा यहाँ पर आपको 4 स्टार रेटिंग भी दी गयी है जो आपके बिजली के बिल को कम करने में काफी हद तक सक्षम है। इसके साथ यहाँ पर रेफ्रिजरेंट के तौर पर R-410A का इस्तेमाल किया गया है।

यहाँ से खरीदे

2. Daikin RKL50TV16U 1.5 Ton 3 Star Inverter AC 2018

जापानी कम्पनी Daikin इस कीमत के साथ काफी बेहतर विकल्प पेश करती है जिसमे से एक है Diakin RKL50TV16U। यह 1.5 टन 3 स्टार स्पिल्ट इन्वर्टर एसी एक मीडियम साइज़ के रूम के लिए अनुकूल है। इस एसी में आपको ऑटो री-स्टार्ट, सेल्फ डायग्नोसिस, इकोनो मोड के अलावा बिल्ट-इन स्टेबलाइजर भी दिया गया है। रेफ्रिजरेंट के रूप में यहाँ R32 का इस्तेमाल किया गया है लेकिन आपको एसी पर टेम्परेचर इंडिकेटर दिखाई नहीं देता है।

यहाँ से खरीदे

3. LG KS-Q18YNXA 1.5 Ton 3 Star 2019 Inverter AC

LG का यह 1.5 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाला स्पिल्ट इन्वर्टर एसी सिग्नेचर ड्यूल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है जो इफेक्टिव कुलिंग के साथ बिजली की बचत भी करता है।

LG KS-Q18YNXA में आपको ऑटो क्लियर फीचर भी दिया गया है जो बैक्टीरिया, माइक्रो डस्ट को हवा में हटा आकर आपको साफ़ हवा देता है। LG इनवर्टर एसी में आपको गोल्ड-फिन कंडेंसर, ओसियन ब्लैक प्रोटेक्शन, इंस्टेंट कुलिंग, स्मार्ट डायग्नोसिस और स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन जैसी सुविधाएँ भी दी गयी है।

यहाँ से खरीदे

4. Daikin ATL50TV16U2 1.5 Ton 3 Star Split Air Conditioner

इस सूची में एक और Daikin एसी को जगह मिलती है जो 40,000 रुपए से कम की कीमत में आपको पावरफुल कंप्रेसर देता है जो आपको 17750 BTU/hr तक का परफॉरमेंस देने में सक्षम है। इसके अलावा यहाँ पर आपको सिर्फ 45dB का नॉइज़ मिलता है।

यह AC लगभग 1430W की पॉवर की खपत करता है और यहाँ पर R32 रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल किया गया है जो वातावरण को काफी कम नुकसान पहुंचती है।

यहाँ से खरीदे

5. Carrier Esko Neo CAI18ES3R39F0 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

Carrier Esko Neo CAI18ES3R39F0  1.5टन क्षमता वाला एयर कंडीशनर लिविंग रूम या बेडरूम दोनों जगह के लिए बेहतर विकल्प साबित होता है। Carrier स्पिल्ट इन्वर्टर एसी में आपको इन्वर्टर टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है को बिजली तो बचाती है साथ ही आपको पूरे समय एक-समान कुलिंग का अनुभव देती है।

यहाँ पर आपको डस्ट फ़िल्टर, एयर पूरीफिएर और dehumidifier जैसे फीचर देखने को मिलते है। इसके अलावा यहाँ पर रेफ्रिजरेंट के रूप में R32 का इस्तेमाल किया गया है।

यहाँ से खरीदे

6. DAIKIN 1.5 Ton FTKL50TV16U/V Inverter Split AC – 3 Star Copper (BEE Rating 2018)

यहाँ पर Daikin का एक और AC इस सूची में अपनी जगह बनाने में सफल हुआ है। Daikin FTK सीरीज में आपको 2018 के स्टैण्डर्ड के हिसाब से 3-स्टार और 1.5 टन क्षमता वाला एक अच्छा विकल्प देखने को मिलता है। यह इन्वेर्टर टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो सामान्य दिनों में 5000W की कुलिंग देने में सक्षम है।

बहुत ज्यादा गर्मी के दिनों में यह 1670W की पॉवर खपत करता है। अन्य Dakin एसी की तरह यहाँ पर भी R-32 का ही इस्तेमाल किया गया है।

यहाँ से खरीदे

7. Lloyd LS18H31LF 1.5 Ton 3 Star 2018 Inverter AC ( Hot & Cold )

इंडियन ब्रांड Havells के सब-ब्रांड Llyod का All-Weather LS18H31LF  इन्वर्टर एसी इस सूची में एक अच्छा विकल्प साबित होता है क्योकि यहाँ पर आपको हॉट एंड कोल्ड फंक्शन दिया गया है ताकि आपको पूरे साल कोई परेशानी ना हो।

Llyod के अनुसार यह कॉपर कंडेंसर के साथ पेश किया गया है जो बिजली बचाने के साथ लम्बे इस्तेमाल के लिए अनुकूल है। इसी के साथ कंपनी ने यह भी दावा किया है की 3-स्टार रेटिंग वाला यह एसी आपके बिजली के बिल में 15% तक की कमी करता है।

यहाँ से खरीदे

8. Voltas 184VSZS 1.5 Ton 4 Star BEE Rating 2018 Inverter AC

टाटा इंटरप्राइजेज के सब-ब्रांड Voltas ने यहाँ पर इस कीमत 1,5 टन क्षमता वाला 4-स्टार रेटिंग के साथ 184VSZS  इन्वेर्टर एसी को पेश किया है। यहाँ पर R410 रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल किया गया है जो इको-फ्रेंडली नहीं है लेकिन यह एसी इस लिस्ट के सबसे बेहतर पॉवर-एफ्फिसिएंट एसी में से के है।

दावे के अनुसार यह एसी आपको 52-डिग्री की तपती गर्मी में भी आपको बेहतर ठंडक प्रदान करता है वो भी काफी कम शोर के साथ। यहाँ पर आपको एयर फ़िल्टर सिस्टम भी दिया गया है जो आपको साफ़ हवा प्रदान करता है।

यहाँ से खरीदे

9. LG KS-Q18HNXD 1.5 Ton 3 Star 2019 Inverter AC

LG KS-Q18HNXD कंपनी द्वारा हाल ही में पेश किया गया सबसे नया स्प्लिट एसी है। यह 1.5 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग के साथ यह एसी LG की ड्यूल इन्वर्टर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। कंपनी दावा करती है की यहाँ पर ड्यूल स्पीड ड्यूल रोटरी मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो बेहतर कुलिंग के साथ बिजली की भी कम खपत करता है।

LG का 1.5 टन इन्वर्टर एसी आपको पूरे दिन साफ़ हवा देता है जिसके साथ R32 को रेफ्रिजरेंट के साथ पेश किया गया है।

यहाँ से खरीदे

10. Blue Star BI-3HNHW18RBFU/BO-3HNHW18RBFU 1.5 Tons 3 Star BEE Rating 2018 Hot and Cold Inverter AC

Blue Star का यह 1.5 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाला एसी सबसे किफायती विकल्प साबित होता है। यह एसी मीडियम-साइज़ के रूम के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होता है। Blue Star का यह All-weather एसी आपको 2108 से लेकर 5804W तक की कुलिंग प्रदान करता है। यहाँ पर आपको ड्यूल रोटर इन्वेटर कंप्रेसर दिया गया है।

इस एसी में आपको एंटी-बैक्टीरिया फ़िल्टर , डस्ट फ़िल्टर और ऑटो रीस्टार्ट जैसे फीचर भी दिए गये है। यहाँ पर आपको रेफ्रिजरेंट के रूप में R410 का इस्तेमाल किया गया है।

यहाँ से खरीदे

List of 10 Best 1.5 Ton AC in India Under Rs 40,000 as of April 2019 

AC कीमत पॉवर रेटिंग रेफ्रिजरेंट
Hitachi 39,999 रुपए 4 R-410A
Daikin 40,838 रुपए 3 R-32
Daikin 37,990 रुपए 3 R-32
Daikin 36,896 रुपए 3 R-32
Lloyd 39,990 रुपए 3 R-410A
Voltas 37,999 रुपए 4 R-410A
LG 37,285 रुपए 3 R-32
Blue Star 35,999 रुपए 3 R-410A
LG 42,999 रुपए 3 R-32
Carrier 37,999 रुपए 3 R-32

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version