Home न्यूज़ BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA हुआ लॉन्च; अब सभी कर सकते हैं डाउनलोड

BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA हुआ लॉन्च; अब सभी कर सकते हैं डाउनलोड

0

दक्षिणी कोरियन कंपनी Krafton ने आज भारत में BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA गेम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। ये PUBG Mobile का भारतीय वर्शन है जिसे पिछले साल सितम्बर में बैन कर दिया गया था। अब तक भारत में इसका बीटा वर्शन कुछ लोगों के लिए उपलब्ध था, लेकिन आज से सभी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ समय पहले कंपनी ने इसके ओपन बीटा वर्शन की घोषणा की थी और कुछ ही लोग इसका हिस्सा बन पाए थे। बीटा वर्शन उपयोगकर्ताओं को इसके ऑफिशियल आज लॉन्च हुए वर्शन का अपडेट एंड्राइड प्ले स्टोर पर ही मिलेगा। दूसरी तरफ जिनके फ़ोन में बीटा वर्शन नहीं है वो सीधे एंड्राइड स्टोर पर जाकर BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा गेम डेवलपर कंपनी Krafton ने ये भी कहा है कि जिन्होंने इस गेम के लिए आज से पहले प्री-रजिस्ट्रेशन की है वो 4 रिवॉर्ड पाने के हकदार होंगे जिनमें रिकोन मास्क (Recon Mask), रिकोन ऑउटफिट (Recon Outfit), सेलिब्रेशन एक्सपर्ट टाइटल (Celebration Expert Title) और 300 AG शामिल हैं। साथ ही इस गेम के 1 करोड़ डाउनलोड होने पर कंपनी ने धन्यवाद करते हुए खेलने वालों को गेम में इस्तेमाल होने वाली एक पोशाक (outfit) – The Constable Set उनके इन्वेंटरी में देने की पुष्टि भी की है। इसके अलावा 10 लाख, 50 लाख डाउनलोड होने पर भी कुछ रिवॉर्ड दिए जा रहे हैं जिनमें पाने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। इन्हें पाने के लिए गेम को डाउनलोड करके sign-up करना होगा।

BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि कंपनी ने ऐपल स्टोर (Apple store) पर इसकेआने की कोई निश्चित तारीख़ अभी नहीं बतायी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version