Home रिव्यु Asus ROG Strix G रिव्यु – G531GT

Asus ROG Strix G रिव्यु – G531GT

0

Asus ROG गेमिंग लैपटॉप गेमिंग को ध्यान में रख कर पेश की जाती है और Strix सीरीज, FPS गेमिंग के साथ आपको एक अच्छी प्राइस रेंज के साथ बाज़ार में मिलते है। ROG Strix G G531GT के इंडियन वरिएन्त के बसे मॉडल में आपको इंटेल-9th जेनरेशन H-सीरीज कोर i7 मिलता है जिसकी कीमत 1 लाख से कम रखी गयी है। इसके अलावा लैपटॉप में आपको NVIDIA GeForce GTX1650 (4GB VRAM) ग्राफ़िक भी दिए गये है जो साल 2019 में आपको एक अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। (Asus ROG Strix G Review – G531GT Read in English)

इस लैपटॉप की स्पेकिफ़्कतिओन और फीचर कंटेंट क्रिएटर और गेम्स के लिए काफी बेहतर नज़र आती है बशर्ते आप मैक्सिमम ग्राफ़िक्स सेटिंग्स में गेमिंग को ज्यादा प्राथमिकता नहीं देते हो। तो चलिए ROG Strix G G531 के एक डिटेल्ड रिव्यु पर:

Asus ROG Strix G- G531GT की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Asus ROG Strix G G531GT-AL150T
डिस्प्ले 15.6-इंच, 1920 x 1080 पिक्सेल रेज़ोलुशन, Anti-Glare IPS, 120 HZ, 3ms रेस्पोंस टाइम
प्रोसेसर हेक्सा-कोर Intel Coffee Lake-R Core i7-9750H
ग्राफ़िक्स Intel UHD 630NVIDIA GeForce GTX1650 GDDR5 4GB
स्टोरेज PCIe NVMe 1TB M.2 SSD (Intel 660p QLC),एडिशनल स्लॉट
मेमोरी 16GB DDR4 2666 MHz (32GB तक बढ़ा सकते है)
I/O 3x USB-A 3.1, HDMI 2.0b, LAN, हैडफ़ोन जैक
Wi-Fi और ब्लूटूथ INTEL 9560 Gigabit WIFI 2×2 802.11ac Wave 2, Bluetooth 5.0
सॉफ्टवेयर विंडो 10 (64bit)
बैटरी 48Wh, 150W पॉवर एडाप्टर
माप 36(W) x 27.5(D) x 2.58 (H) cm
ऑडियो’ 2x 1.5W, स्मार्ट AMP टेक्नोलॉजी के साथ
की-बोर्ड और ट्रैकपैड Backlit Chiclet all-Zone RGB with marked WASD keys, N-Key Rollover, Precision trackpad
वजन 2.4Kg
बायोमेट्रिक अनलॉक नहीं
वेब-कैम नहीं
इंडियन प्राइस Asus ROG Strix G G531GT-AL150T – 99,990 रुपए

Asus ROG Strix G रिव्यु: डिजाईन और बिल्ड

G531GT-AL150T, Strix Scar सीरीज के एक कदम नीचे है लेकिन इसमें आपको Strix Scar III के सभी डिजाईन एलिमेंट देखने को मिलते है सिवाए सिक्यूरिटी की-स्टोन के। Scar सीरीज की सिग्नेचर RGB बार यहाँ पर नीचे मिलती है जो अब साइड-एज पर भी दिखाई देती है।

ROG Strix G531GT में पॉलीकार्बोनेट बॉडी मिलती है लेकिन यह कोई सस्ती फील नहीं देती है। Asus ने लिड पर टू-टोन ब्रश मेटल फिनिश दी है और अंदर आपको “कार्बन फाइबर प्रिंट मितला है जो Strix Scar II से काफी बेतार नज़र आता है। इसके बेस वरिएन्त में लिड पर ROG लोगो मिलता है लेकिन यह RGB नहीं है।

डिस्प्ले के तीन की तरफ आपको काफी प्त्लना बेज़ेल मिलता है जिसकी वजह से यहाँ वेबकैम भी नहीं दिया गया है। स्क्रीन के नीचे का बेज़ेल थोडा मोटा है लेकिन दिया गया एयर-गैप इसके वेंटिलेशन में मदद करता है, तो यह मोटा बेज़ेल आपको कोई ख़ास अजीब नहीं लगता है। एक और बात यहाँ पर सिल्वर ROG लोगो नहीं दिया गया है जो एक अच्छा कदम है।

Asus ने पानी इस गेमिंग मशीन में हीट कण्ट्रोल के लिए काफी बेहतर वेंटिलेशन सिस्टम दिया है जिसको 3D फ्लो जोन का नाम दिया गया है।

Asus ROG Strix G रिव्यु: परफॉरमेंस एंड गेमिंग

ROG Strix G-series की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया 9th जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर। हमारी यूनिट Strix G-लाइनअप का टॉप मॉडल है जिसमे 6x कोर i7 9750@2.6GHz दिए है।

CPU के साथ यहाँ 16GB DDR रैम, 1TB intel 660p QLC SSD भी मिलते है। डिस्प्ले आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है जब डिवाइस चार्जिंग स्टेट में होती है वरना यह 60Hz ही देती है। यह कहने की जरूरत नहीं है की Strix लाइनअप की यह डिवाइस सभी टास्क आसानी से पूरा करने में सक्षम है।

लैपटॉप के परफॉरमेंस को लिमिट के मापने के लिए हमने इसमें अलग-अलग बेंचमार्क रन किये जिसमे Cinebench R20 मल्टीथ्रेड टेस्ट में 1172 तथा सिंगल थ्रेड टेस्ट में 177 स्कोर आता है। इसके साथ Crystal DiskMark 6 टेस्ट में आपको रीड एंड राईट स्पीड क्रमश: 1586.2 और 1649.5 मिलती है। 3D Mark TIme Spay 2K पर 8735 और 3D Mark Fire Strike पर लैपटॉप को 8560 स्कोर प्राप्त होता है।

गेमिंग जहाँ तक बात है Rise of Tomb Raider 37fps पर रन करता है जबकि मैक्सिमम से एक स्टेप कम सेट करने पर हमको मैक्सिमम फ्रेम रेट 70fps प्राप्त होता है। Far Cry 5 आसानी से 50fps पर तथा Shadow of the Tomb Raider 48fps पर रन हो जाता है।

Asus ROG Strix G रिव्यु: बैटरी और ऑडियो

गेमिंग लैपटॉप का बैटरी बैकअप बहुत ज्यादा बेहतर नहीं होता है और नया Strix भी इससे अछुता नहीं है।

48Whr की बैटरी नार्मल वेब ब्राउज़िंग और मीडिया कंटेंट के इस्तेमाल पर आपको 4 घंटे का बैटरी दे देती है लेकिन गेमिंग में यह 1.5 घंटे ही रह जाता है जो वैसे कम नहीं कहा जा सकता है। इसके अलावा साथ में दिया गया 150W चार्जर इसको लगभग 1.5 घंटे में फुल-चार्ज कर देता है।

लैपटॉप में दिए गये 1.5W के 2 स्पीकर उम्मीद से कम प्रदर्शन करते है।अगर आप लैपटॉप के आमने बैठ कर मीडिया कंटेंट देखते या सुनते है तो ऑडियो आपको साफ़ और तेज़ मिलेगी लेकिन गेमिंग के लिए आपको हेडफोन का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा।

Asus ROG Strix G रिव्यु: निष्कर्ष (वर्डिक्ट)

Asus ROG Strix G531GT उन यूजर के लिए एक अच्छा विकल्प है जो किफायती लेकिन लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप खरीदना चाहते है। इस कीमत में दिया गया हार्डवेयर काफी बेहतर परफॉरमेंस देने के साथ-साथ जेब पर भी ज्यादा भरी नहीं पड़ता है। इसमें आप आसानी से कोई भी प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने के अलावा हाई-एंड गेमिंग भी अच्छे से खेल सकते है।

Strix G531 Intel Corei7 9th जेनरेशन के साथ आता है जिसमे बेहतर डिजाईन, 120Hz रिफ्रेश स्क्रीन, अच्छा कीबोर्ड इसको और भी ख़ास बना देते है। अगर डाउनसाइड की बात करे तो ऑडियो आउटपुट,I/O पोर्ट्स और डिस्प्ले क्वालिटी और भी बेहतर हो सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version