Home न्यूज़ Asus ROG Phone 3 हुआ स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ लांच, जाने...

Asus ROG Phone 3 हुआ स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

इंडियन मार्किट में गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर पेश किये गये ROG Phone I और ROG Phone II काफी लोकप्रिय साबित हुए थे और आज कंपनी ने अपने पहले स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट वाले स्मार्टफोन ROG Phone 3 को भी लांच कर दिया गया है। फोन में

64MP प्राइमरी कैमरा, 6,000mAh की बड़ी बैटरी जैसे लेटेस्ट फीचर भी दिए गये है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन पर:

Asus ROG Phone 3 के फीचर

Asus ने इस बार गेमिंग डिवाइस होने के बावजूद हर डिपार्टमेंट पर काफी ज्यदा ध्यान दिया है। फोन में आपको सामने की तरफ 6.59-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। ROG Phone 3 की डिस्प्ले HDR10 सर्टिफाइड है। आपको यहाँ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी विकल्प दिया है।

प्रोसेसर के तौर पर आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट दी गयी है जो SD865 की तुलना में आपको 10% फास्टर परफॉरमेंस के साथ 10% बेहतर GPU परफॉरमेंस देती है। बेस्ट और लेटेस्ट SD865+ चिपसेट के साथ 12GB तक की LPDDR5 रैम तथा 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज भी मिलती है।

आसुस के अनुसार यहाँ गेमिंग कूल 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसमे वपौर चैम्बर और वेंट्स दिए गये है जो एक एंड्राइड फोन में अभी तक का बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। ROG Phone III में पीछे आपको 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा सेंसर भी दिया है। सामने की तरफ 24MP का सेल्फी सेंसर भी मिलता है।

बैटरी कैपेसिटी यहाँ पार्ट 6,000mAh दी गयी है जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में आपको 2 USB टाइप C पोर्ट दिए गये है जो गेमिंग के समय डिवाइस को चार्ज करना काफी आसान बनाता है।

Asus ROG Phone 3 की कीमत

कंपनी ने आज डिवाइस को ग्लोबली लांच किया है और उसके तुरंत बाद Asus India ने ROG Phone 3 की इंडियन प्राइस की घोषणा कर दी। तो लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट वाली यह डिवाइस आपको दो अलग अलग वरिएत्न 8GB रैम और 12GB रैम के साथ क्रमश: 49,999 रुपए और 57,999 रुपए में बिक्री के लिए फ्लिप्कार्ट पर मिलती है। फोन को आप 6 अगस्त से फ्लिप्कार्ट पर खरीद सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version