Home न्यू लांच Apple ने लांच किया अपना किफायती iPhone SE स्मार्टफोन: A13 बायोनिक चिपसेट...

Apple ने लांच किया अपना किफायती iPhone SE स्मार्टफोन: A13 बायोनिक चिपसेट और HD Retina डिस्प्ले के साथ

0

पिछले पूरे साल इस स्मार्टफोन से जुडी लीक्स सामने आने के बाद आज आखिरकार Apple ने अपने किफायती iPhone SE 2 को लांच कर दिया है। फोन में आपको छोटी स्क्रीन के अलावा लेटेस्ट A13 बायोनिक चिपसेट और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। iPhone SE 2 को लेकर एप्पल का कहना है कि सिंगल कैमरे वाला यह सबसे दमदार आईफोन है।

iPhone SE 2 के फीचर

एप्पल ने अपने इस नए iPhone SE 2 में 4.7-इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले दी है जिसके साथ HDR 10 प्लेबैक और डॉल्बी विजन का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें Touch ID दी गई है। iPhone SE 2 में आपको लेटेस्ट A13 बायोनिक प्रोसेसर है। फोन को अभी 64GB, 128GB और 256GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन में डुअल सिम का सपोर्ट है जिनमें से एक सिम ई-सिम होगा।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 12-मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर F/1.8 है। इस कैमरा सेंसर से आप 4K वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 7-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एचडीआर और पोट्रेट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह फोन वाटर और डस्टप्रूफ है। इसके लिए नए आईफोन को आईपी 67 की रेटिंग मिली है।  फोन की बॉडी ग्लास और एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनियम की बनी है। आईफोन एसई 2 की डिजाइन काफी हद तक आईफोन 8 की तरह है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

दावा है कि iPhone SE 2 की बैटरी 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी, हालांकि इसके लिए अलग से 18 वॉट का चार्जर खरीदना होगा जिसे भी कंपनी ने पेश किया है।

iPhone SE 2 की कीमत और उपलब्धता

iPhone SE 2 ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर वेरियंट में मिलेगा। यह फोन 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। फोन की शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है यानी इस कीमत में आपको 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन के बिक्री की तारीख के बारे में जानकारी फिलहाल नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version