Home न्यूज़ Apple का स्पेशल इवेंट “Time Files” होगा 15 सितंबर को आयोजित, iPad,...

Apple का स्पेशल इवेंट “Time Files” होगा 15 सितंबर को आयोजित, iPad, Apple Watch आएगी सामने

0

तो काफी दिनों से चर्चा में बने रहने के बाद आज एप्पल के ऑनलाइन इवेंट की डेट का खुलासा हो गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार Apple 15 सितम्बर को स्पेशल “Time Files” इवेंट आ आयोजन करने वाली है।

लेकिन इस बार का इवेंट हर साल होने वाले अन्य इवेंट से अलग होने वाला है। तो चलिए देखते है इस इवेंट में आपको क्या क्या नयी डिवाइस और टेक को पेश किया जा सकता है:

Apple “Time Flies” इवेंट से जुडी जानकरी

तो इस साल कोरोना की वजह से अन्य ब्रांड्स की ही तरह Apple का यह इवेंट भी वर्चुअल इवेंट होगा जो apple.com पर स्ट्रीम किया जायेगा। यह इवेंट 15 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा जिसका समय 10am PDT या 10:30 IST रखा गया है।

जैसा ही उम्मीद की जा रही है इस इवेंट में आपको ख़ास तौर पर iPad और Apple Watch 6 को देखने को मिल सकती है। इसके अलावा iPhone 12 लाइनअप के लिए हमको अभी लग्बह्ग एक महीने का इन्तजार करना पड सकता है। पर कुछ अफवाहे ऐसी भी सामने आई है की iPhone 12 सीरीज को भी सरप्राइज के तौर पर मार्किट में उतारा जा सके।

Apple Watch 6 में आपको WatchOS 7 सॉफ्टवेयर देखने को मिल सकता है। इस बार वाच में आपको कुछ नए फीचर जैसे ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, Mindfulness गाइड, बेहतर वाटर रेजिस्टेंस, बेहतर बैटरी लाइफ आदि देखने को मिल सकते है। डिजाईन में बदलाव की तो कोई सम्न्भावना नहीं है।

इसके बाद इवेंट में आपको नया iPad Air 4 भी यहाँ देखने को मिल सकता है। यह देखने में काफी हद्द तक iPad Pro जैसा नज़र आता है जिसमे 11-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, फेस आईडी, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा स्टीरियो स्पीकर, रियर कैमरा जैसे फीचर भी दिए जा सकते है। प्रोसेसर के तौर पर नया A14 या A14X बायोनिक प्रोसेसर दिया जायेगा।

उम्मीद तो वैसे बहुत ही कम है लेकिन एप्पल सरप्राइज के तौर पर iPhones सीरीज को पेश कर सकता है। इस बार 12 सीरीज में 4 मॉडल देखने को मिलेंगे जिनका स्क्रीन साइज़ 5.4, 6.1, 6.1 और 6.7 इंच हो सकता है।

सीरीज के सबसे टॉप मॉडल Pro Max में आपको इस बार 5G कनेक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है। जबकि बड़ी तीनो मॉडल Sub-6GHz फ्रीक्वेंसी को सपोर्ट करेंगे। डिजाईन की जहाँ तक बार है तो यहाँ पर OLED डिस्प्ले 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकती है।

जहाँ तक प्राइस की बात है कुछ लीक हुई जानकरी के अनुसार iPhone 12 की कीमत $649, iPhone 12 Max की $749, iPhone 12 Pro की $999 तथा टॉप मॉडल iPhone 12 Pro Max की कीमत $1,099 रखी जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version