Home अमेज़न हब मात्र 999 रूपए में मिलेगी “Amazon Prime Lite” मेम्बरशिप

मात्र 999 रूपए में मिलेगी “Amazon Prime Lite” मेम्बरशिप

0

Amazon, भारतीय यूज़र्स के लिए एक नई सब्सक्रिप्शन सर्विस “Amazon Prime Lite” को लॉन्च करने का प्लान कर रही है। यह नयी सब्सक्रिप्शन सर्विस फ़िलहाल टेस्टिंग के लिए बीटा वर्ज़न पर उपलब्ध है। दिसंबर 2021 में, Amazon ने अपनी Prime की वार्षिक मेम्बरशिप को 999 रुपये से बढ़ाकर 1,499 रूपए कर दिया था। Amazon की इस नई सब्सक्रिप्शन सर्विस Amazon Prime Lite की वार्षिक मेम्बरशिप को यूज़र्स 999 रुपये में खरीद पाएंगे। Amazon Prime Lite को Amazon Prime की तुलना में कुछ बदलावों के साथ पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़े :-लीक हुई OPPO Find X6 की लाइव तस्वीरें: कैसा होगा फोन का लुक? जानिए यहाँ

Amazon Prime और Amazon Prime Lite में अंतर

Prime Lite की मेम्बरशिप प्लान की कीमत 999 रुपये है। लाभ और सेवाओं के मामले में Amazon Prime Lite और Amazon Prime के बीच थोड़ा अंतर होगा। जहाँ Amazon Prime में हमें एक दिन बाद या सेम डे डिलीवरी की सुविधा मिलती है, वहीं Amazon Prime Lite में आपको दो दिन में डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। Amazon Prime की तरह ही Prime Lite में भी यूज़र्स अनलिमिटेड कंटेंट का उपभोग कर पाएंगे। हालांकि, यह कंटेंट एचडी में उपलब्ध नहीं होगा और साथ ही इसमें वीडियो विज्ञापनों के साथ आएगी। Prime Lite में यूज़र्स एक ही समय में दो अलग डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे, जिनमें से एक मोबाइल फोन होना चाहिए।

Prime Lite में Amazon Prime की तरह ही लगभग समान लाभ और सेवाएं प्रदान करता है, लेकिन इसमें एक बड़ा अंतर भी है। यूज़र्स नई Prime Lite मेम्बरशिप पर Amazon Prime Music का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसके अलावा Amazon Prime Lite मेंबर्स को नो-कॉस्ट ईएमआई, फ्री ई-बुक्स या प्राइम गेमिंग जैसी सुविधाएँ भी नहीं मिलेंगी।

Amazon Prime और Amazon Prime Lite मेम्बरशिप प्लान

Amazon ने दिसंबर 2021 में भारत में Prime की वार्षिक मेम्बरशिप कॉस्ट को 50 प्रतिशत बढ़ा कर 999 रुपये से 1499 रूपए कर दिया था। वहीं Amazon Prime की मासिक मेम्बरशिप कॉस्ट 129 रुपये से बढ़कर 179 रुपये हो गयी थी और इसकी तिमाही योजना 329 रुपये से बढ़कर 459 रुपये कर दी गयी थी। अब जल्द ही भारत में शुरू होने वाला Amazon Prime Lite की वार्षिक मेम्बरशिप प्लान की कीमत 999 रूपए होगी।

यह भी पढ़े :-Jio और Airtel दोनों के 2999 रूपए के सालाना टैरिफ प्लान में क्या है अंतर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version