अगर आप iPhone 14 खरीदने की योजना बना रहे हैं, लेकिन इसकी महंगी कीमत के कारण अभी तक इसे नहीं खरीद पाए हैं, तो चिंता मत कीजिये अब वह समय आ गया है। Flipkart पर चल रही “Big Saving Days sale” में iPhone 14 पर आपको भारी छूट मिल रही है। iPhone 14 की असल कीमत 79,900 रूपए है। सेल के कारण फोन की कीमत गिर कर 66,900 रूपए हो गयी है। यदि आपके पास ट्रेड करने के लिए बैंक कार्ड और एक पुराना फोन है, तो आप iPhone 14 पर और भी बेहतर डील प्राप्त कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट की यह सेल 20 जनवरी तक लाइव रहेगी, इसलिए जल्दी करे कहीं यह मौका आपके हाथों से निकल न जाए।
यह भी पढ़े :- Samsung Galaxy A23 और A14 भारत में लॉन्च हुए: जानें इन बजट फोनों की कीमतें
कैसे उठाएं डील का फायदा ?
iPhone 14, जिसकी कीमत मूल रूप से 128GB वैरिएंट के लिए 79,900 रुपये है, सेल के चलते यह फ्लिपकार्ट पर 66,900 रुपये में मिल रहा है। अगर आपके पास आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक कार्ड या सिटी बैंक कार्ड है, तो आप स्मार्टफोन पर 1000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज में 20,000 रुपये तक की भारी छूट पा सकते हैं। याद रहे आपके फोन की स्तिथि पर एक्सचेंज ऑफर की कीमत निर्भर करेगी। सभी ऑफर्स के बाद आपको iPhone 14 लगभग 44,900 तक की कम कीमत में प्राप्त हो सकता है।
iPhone 14 स्पेसिफिकेशन
Apple iPhone 14 में आपको 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, 60Hz के स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले HDR सपोर्ट के साथ 1200-nits ब्राइटनेस और फेस आईडी सेंसर भी मिलता है। IPhone 14 को पॉवर देने के लिए इसमें A15 बायोनिक चिप है, जिसमें 16-कोर NPU और 5-कोर ग्राफिक्स प्रोसेसर है। iPhone 14 में आपको 4GB तक रैम के साथ तीन स्टोरेज विकल्प, 128GB, 256GB और 512GB मिलते हैं। iPhone 14 iOS 16 वर्जन पर रन करता है।
कैमरे की बात करे तो, iPhone 14 में डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं, इसमें 12MP (f/1.5 अपर्चर) का वाइड-एंगल सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में, 5G, वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।
Very nice