Home न्यूज़ एयरटेल ने लांच किया Xstream Stick और Xstream Box को लांच: जाने...

एयरटेल ने लांच किया Xstream Stick और Xstream Box को लांच: जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Airtel ने आज अपने Xstream Box और Xstream Stick को इंडिया में लांच कर दिया है। Xstraem सीरीज मुख्य तौर पर Airtel TV प्लेटफार्म का अपग्रेड या री-ब्रांड वर्जन कहा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी Airtel TV एप्प के री-ब्रांड वर्जन Xstream App को भी पेश किया जो हाल ही में कुछ यूजर के लिए रूल-आउट की गयी थी। एयरटेल की ये सर्विस Jio FIber के कमर्शियल लांच से कुछ ही दिन पहले पेश की गयी है। तो चलिए नज़र डालते है Airtel Xstream Box और Airtel Xstream Stick के फीचर और प्राइस पर:

यह भी पढ़िए: OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro होंगे जल्द लांच

Airtel Xstream Box

Airtel Xstream Boxआपको एंड्राइड पाई पर रन करता हुआ मिलता है जिसमे आप आसानी से सॅटॅलाइट टीवी और OTT प्लेटफार्म कंटेंट को देख सकते है। इसमें आपको 500 से ज्यादा टीवी चैनल, Airtel Xstream एप्लीकेशन का सपोर्ट भी मिलता है जिसके द्वारा आप आसानी से शोज एंड मूवीज देखने के साथ Wynk Music पर अनलिमिटेड गाने सुन सकते है। आप गूगल प्ले स्टोर से Netflix, Prime Video डाउनलोड करने के साथ Airtel Games से हाई-एंग गेमिंग भी कर सकते है।

इसमें आपको Wi-Fi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ बिल्ट-इन क्रोम-कास्ट भी मिलता है। इसके साथ आपको गूगल अस्सिस्टेंट सपोर्ट यूनिवर्सल रिमोट भी दिया गया है। वैसे तो बॉक्स का प्राइस 3,999 रुपए है लेकिन अगर आप एयरटेल टीवी का इस्तेमाल करते है तो आपको यह 2249 के ऑफर प्राइस में मिलेगा।

Airtel Xstream Stick

यह Xstream Stick एंड्राइड 8.0 सॉफ्टवेयर पर रन करते हुए आपको एक सिंगल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है जिसमे आपको Zee5, HooQ, Hio Choi, Eros Now, Hungama Play, ShemarooMe, Ultra और कुछ अन्य OTT प्लेटफार्म का सपोर्ट देता है। इसके अलावा आपको इसमें Netflix, Amazon Prime को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गयी है।

Xstream Stick की कीमत 3,999 रुपए रखी गयी है जो अभी के लिए Flipkart के अलवा Airtel के रिटेल स्टोर, Airtel.in और Chroma जैसे स्टोर पर उपलब्ध है। अभी के लिए Airtel Thanks Platinum और Gold कस्टमर्स आसानी से Airtel Xstream Stick पर भी अपने प्लान का फायदा उठा सकते है। इसके अलावा बाकि यूजर 30 दिन के लिए फ्री कंटेंट के साथ 999 रुपए का वार्षिक प्लान भी फ्री दिया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version