Home अफवाहे/लीक्स पॉप स्टार Apoki के म्यूज़िक वीडियो में नज़र आई Sony और Honda...

पॉप स्टार Apoki के म्यूज़िक वीडियो में नज़र आई Sony और Honda की इलेक्ट्रिक कार “Afeela”

0

होंडा और सोनी ने पार्टनशिप में एक ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कार ‘अफ़ीला’ (Afeela) का अनवारण किया था। अब इस इलेक्ट्रिक कार को एक एनिमेटेड म्यूजिक वीडियो में स्पॉट किया गया है। यह कार कोरिया के सबसे बड़े पॉप स्टार में से एक “Apoki” के एनिमेटेड वीडियो में दिखाई दे रही है।

वर्चुअल के-पॉप स्टार का साल का पहला सिंगल, “Mood V5” आज रिलीज़ किया गया। इसमें, एनिमेटेड “कलाकार” में अफीला को दिखाया गया है। लॉन्च के समय कंपनी ने घोषणा की थी, कि वह इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2026 तक नार्थ अमेरिका में पेश करेगी। साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था, कि यह कार इन-बिल्ट PS5 के साथ आ सकती है।  

यह भी पढ़े :-भारत में आज से शुरू होगी OnePlus 11R की बिक्री, जानिए कीमत और बैंक ऑफर्स

“Mood V5” सांग वीडियो में दिखी ‘Afeela’ EV

Apoki की इस म्यूजिक वीडियो में अफीला को “अंतरिक्ष में कहीं रहने वाले खरगोश की तरह” दिखाया गया है। खबर है कि यह एक कोरियाई टेक स्टार्टअप AFUN इंटरएक्टिव का निर्माण है। कंपनी का कहना है कि जब उसने सीईएस में पेश किए गए अफिला की के आईडिया को देखा, तो कार का “मोबिलिटी इनोवेशन को आगे बढ़ाने का मैसेज उन्हें आकर्षक लगा।

Afeela फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार के संबंध में बताया गया कि कार के अंदर और बाहर कुल 45 कैमरा और सेंसर होंगे। कार की हेडलाइट्स के बीच एक छोटी मीडिया स्क्रीन होगी, जो Afeela को क्लासी लुक देती है।

Sony Honda मोबिलिटी के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव (chief executive) Yashuhide Mizuno ने कहा कि प्रोटोटाइप का अनावरण (reveal) करने के बाद, वे इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन करने के लिए काम शुरू कर देंगे। इसकी प्री बुकिंग साल 2025 से कुछ देशों में शुरू हो सकती है।

तकनीकी ब्रांड अफीला को क्लाउड-आधारित सॉफ़्टवेयर, लेवल 3 ऑटोनॉमी , और बहुत सारे मनोरंजक विकल्पों के साथ पेश करने की योजना है। ऑटोमेकर वाहन में प्लेस्टेशन 5 को भी शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :- AnTuTu पर नज़र आया OnePlus Ace 2 Dimensity एडिशन, भारत में OnePlus Nord 3 नाम से दे सकता है दस्तक

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version