Realme P2 Pro आज भारत में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट, 80W फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी और 50MP Sony LYT-600 सेंसर जैसे फ़ीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। इस फ़ोन इसके प्रीडिसेस्सर Realme P1 Pro के मुकाबले काफी अपग्रेड दिए गए हैं, लेकिन ये 21,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर आया है, जिसमें पहले से ही भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में काफी स्मार्टफोनों के बीच कांटे की टक्कर है। इस बजट में उपलब्ध कुछ फ़ोन ऐसे भी हैं, जो इससे पावरफुल चिपसेट या बेहतर कैमरा के साथ आते हैं। ऐसे में अगर किसी भी कारण से आप Realme P2 Pro के नहीं खरीदना चाहते, तो हम यहां उसके 5 बेस्ट अल्टरनेटिव (विकल्पों) के बारे में बता रहे हैं।
Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion भारत में मई 2024 में आया है इस फ़ोन में भी वही चिपसेट है, जो P2 Pro में है। साथ ही इसमें भी 12GB तक की रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। हालांकि रिफ्रेश रेट इसमें ज़्यादा है। ये फ़ोन 6.67-इंच की pOLED डिस्प्ले के साथ आया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीँ Realme P2 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस है।
कैमरा की बात करें तो, इसमें 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700C प्राइमरी कैमरा, 13 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और सेल्फी के लिए भी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हालांकि इसकी बैटरी realme इस फ़ोन के मुकाबले थोड़ी छोटी है फ़ास्ट चार्जिंग भी थोड़ी कम है। Motorola Edge 50 Fusion में 5,000mAh की बैटरी है और 68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Vivo T3 Pro

अगस्त में ही लॉन्च हुआ Vivo T3 Pro भी Realme P2 Pro का एक अच्छा अल्टरनेटिव है। इसमें उससे ज़्यादा पावर चिप, Snapdragon 7 Gen 3 है। साथ ही 6.77-इंच का फुल एचडी+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट भी है। इस बजट में ये फ़ोन सबसे ज़्यादा स्क्रीन ब्राइटनेस ऑफर करता है। जी हाँ, इसमें आपको 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। लेकिन इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कुछ नहीं है, जो कि realme के इस फ़ोन में और Motorola फ़ोन मौजूद है।
ये हैंडसेट 50MP Sony IMX882 प्राइमरी (OIS) कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा के साथ उपलब्ध है। जहाँ सेल्फी सेंसर के मामले में ये फ़ोन पीछे है, वहीँ इसकी बैटरी 5,500mAh की है, जो कि realme और motorola के फोनों की तुलना में बड़ी है और इसमें 80W फ़ास्ट चार्जिंग भी है।
iQOO Z9s Pro

iQOO का ये फ़ोन भी Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आया है। चिपसेट के अलावा Realme P2 Pro के मुकाबले में ये फ़ोन बेहतर ब्राइटनेस, और बेहतर प्राइमरी सेंसर ऑफर करता है। इसमें आपको 6.7-इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगी।
ये हैंडसेट भी 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा समेत ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी कैमरा ऑफर करता है। इसमें आपको कुछ AI फ़ीचर जैसे AI Erase, AI Photo Enhance भी मिलेंगे। इसमें भी Realme P2 Pro की तरह 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, लेकिन बैटरी उससे थोड़ी बड़ी 5500mAh की है।
OnePlus Nord CE 4

Realme P2 Pro के ही बजट में आप OnePlus Nord CE 4 को भी देख सकते हैं। इस फ़ोन में आपको बेहतर परफॉरमेंस और फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी। OnePlus का ये फ़ोन 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स तक की ब्राइटनेस है। हालांकि इसमें केवल 8GB रैम सपोर्ट है, वहीँ realme अपने अपने नए P2 Pro के साथ आपको 12GB तक की रैम ऑफर कर रहा है। OnePlus के इस फ़ोन में 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है।
इसके अलावा इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा Sony LYT-600 सेंसर के साथ आया है और सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर Sony IMX355 सेंसर के साथ है। जबकि फ्रंट पर इसमें भी 16MP का ही सेल्फी सेंसर है। हालांकि इस फ़ोन में आपको सबसे तेज़, 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और इसकी बैटरी भी थोड़ी बड़ी – 5500mAh की है।
ये पढ़ें: NVIDIA GeForce RTX 4090 के साथ आने वाले लैपटॉप
Nothing Phone (2a)

Nothing Phone (2a) भी इसी बजट में उपलब्ध है। अगर आप इस बजट में सबसे अलग डिज़ाइन चाहते हैं, तो इस फ़ोन को चुन सकते हैं। इसमें ओक्टा कोर Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर है, जिसके साथ काफी अच्छी परफॉरमेंस मिलती है। साथ ही इसमें कंपनी 3 सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक के सिक्योरिटी पैच ऑफर करेगी। जबकि इस बजट में अधिकतर फोनों में 2 सॉफ्टवेयर अपडेट ही मिलते हैं।
ये पढ़ें: Samsung 5G Tablets की कीमतें यहां जानें
इस फ़ोन का डिज़ाइन काफी अलग है। रियर पैनल पर ऊपर के आधे भाग में बड़ा कैमरा मॉड्यूल और तीन लाइटिंग स्ट्रिप हैं और निचले हिस्से पर कॉइल नज़र आती है। रियर पैनल पर ऊपर मौजूद ग्लिफ इंटरफ़ेस वाली लाइटिंग स्ट्रिप्स को आप वॉल्यूम, टाइमर, Uber, Zomato व अन्य नोटिफिकेशनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब बात करते हैं इसके अन्य स्पेसिफिकेशनों की, तो यहां आपको 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है और सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इसमें 6.7-इंच की फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले, 30-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। इसमें डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी है, जो इस बजट के अधिकतर फोनों में नहीं है। हालांकि फ़ास्ट चार्जिंग के मामले में ये फ़ोन थोड़ा पीछे है। इसमें 5000mAh की बैटरी, 45W PD फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।































