Home बेस्ट 5 OnePlus 11R के अलावा इन 5 विकल्पों को भी आप चुन सकते है,...

OnePlus 11R के अलावा इन 5 विकल्पों को भी आप चुन सकते है, लिस्ट देखिये यहाँ

0

OnePlus ने पिछले ही महीने अपने बजट सेगमेंट में OnePlus 11R को लॉन्च किया था। यह एक मिड-रेंज डिवाइस है, जिसमें आपको Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। 11R में भी प्राइमरी 50MP Sony IMX890 सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। लेकिन इसमें बाकी दो कैमरों की क्वॉलिटी को कम कर दिया गया है, जिससे ग्राहकों को थोड़ी शिकायत तो हुई है। इसमें सेकेंडरी रियर कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर हैं।

फोन के बेस वेरिएंट 8+128GB की कीमत 39,999 रूपए है। हालाँकि, यह लेटेस्ट स्मार्टफोन है, लेकिन आपको इस प्राइस रेंज में और भी शानदार फीचर पेश करने वाले स्मार्टफोन मिल जायेंगे। ऐसे ही कुछ फोनों की लिस्ट आपको नीचे दी गयी है।

यह भी पढ़े :-Xiaomi 13 सीरीज़ ग्लोबली हुई लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस हैं फोन

Vivo V27 Pro

इस बजट सेगमेंट में Vivo का V27 Pro एक अच्छा विकल्प है, जो आपको आपके बजट के हिसाब से अच्छे फीचर ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है और यह MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 1080 x 2400 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ FHD+ और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। V27 Pro में 50MP Sony IMX766V प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा है। डिवाइस में 4,600mAh की बैटरी के साथ 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन के बेस वेरिएंट 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है।

Samsung S21 Fe

Samsung ने अभी हाल ही में अपनी S23 सीरीज़ को लॉन्च किया है, जो कि Samsung की फ्लैगशिप सीरीज़। परन्तु Samsung S21 Fe एक बजट रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें आपको 6.4 इंच की डायनेमिक 2X AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन Samsung Exynos 2100 C चिपसेट से लैस है और फोन 128GB तक की इनबिल्ट रैम की पेशकश करता है।

Samsung S21 Fe में 12 MP + 12 MP + 8 MP के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग मिल जाती है साथ ही इसमें 32MP फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी के साथ 25W की फ़ास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है। फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 37,990 रुपये है।

यह भी पढ़े :-अब तक बजट फ़ोन लॉन्च करने वाली इस कंपनी ने पेश किया 90,000 का स्मार्टफोन, जानें ऐसा क्या ख़ास है

OnePlus 10R

OnePlus 10R भी एक बजट फोन है और इस प्राइस रेंज में एक अच्छा विकल्प है। हालाँकि, यह फोन नवीनतम OnePlus 11R का प्रिडिसेसर है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन, 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 8100 Max चिपसेट है और इसके साथ ही इसमें 8GB +128GB स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में आपको 50 MP (Sony IMX766) + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16MP का फ़्रंट कैमरा मिल जाता है। 10R 5000mAh बैटरी के साथ 80W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन की कीमत (8GB +128GB) 34,399 रूपए है।

Google Pixel 6a

Google Pixel 6a स्मार्टफोन में 6.1-इंच की फुल एचडी+ OLED HDR डिस्प्ले के साथ स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी लगा है। फ़ोन Google के अपने Google Tensor चिपसेट पर ही काम करता है, जिसे कम्पनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। फ़ोन में Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी मौजूद है। फोन 6GB + 128GB की स्टोरेज मिलती है।

Google Pixel फ़ोन अपने कैमरा परफॉरमेंस के लिए काफी जाने जाते हैं। Pixel 6a में भी 12.2MP और 12MP के दो रियर कैमरा हैं और सामने सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर है। यह डिवाइस 4410 mAh की बैटरी से पैक है। इसकी कीमत 31,999 रुपये है।

Oppo Reno 7 Pro

Oppo Reno 7 Pro में 6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन, 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। स्मार्टफोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्वारा सुरक्षित है। फोन में MediaTek Dimensity 1200 Max चिपसेट मिलती है, जिसमें 12GB तक की रैम है। इसमें आपको 7GB तक की वर्चुअल रैम मिल जाती है।

Reno 7 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 MP (Sony IMX766) + 8 MP + 2 MP शामिल है। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी है, जो 65W चार्जिंग से साथ मिलता है। इसमें आपको रिवर्स चार्जिंग का विकल्प भी मिल जाता है। Reno 7 Pro की कीमत 34,999 रूपए है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version