Home अफवाहे/लीक्स 20 फरवरी को आ रहा है 5G सपोर्ट के साथ शाओमी का...

20 फरवरी को आ रहा है 5G सपोर्ट के साथ शाओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi 9

0

पिछले साल शाओमी ने अपना Mi 8 मई महीने में लांच किया था और अब अफवाहें सामने आ रही है की कंपनी  अपने Mi 9 को भी जल्द ही 20 फरवरी को लांच करने के लिए तैयार है। पिछले कुछ दिनों से डिवाइस के TENNA और 3C सर्टिफिकेशन प्राप्त करने की भी इमेज सामने आ रही है। जहाँ साफ़ होता है की डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा 5G सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

कल Weibo पर अपने आधिकारिक अकाउंट से Xiaomi ने अपने फोन के इनवाइट को पोस्ट करते हुए कहा की “Mi 9 से जुडी एक जरूरी घोषणा”। यहाँ पर इनवाइट के द्वारा कोई खास जानकारी तो नहीं मिलती है लेकिन लांच  और टाइम की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

यह भी पढ़िए: OnePlus ला रहा है अपना पहला 5G स्मार्टफोन अगले हफ्ते MWC 2019 में होगा पेश

Mi 9 में क्या होगा ख़ास?

शाओमी ने यह साफ़ तौर पर कहा है की आगामी Mi 9 एक आकर्षक और काफी दमदार डिवाइस के रूप में पेश किया जायेगा। अगर स्पेसिफिकेशन की बात करे तो सामने की तरफ आपको यहाँ पर 6.4-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले लेटेस्ट ट्रेंड के मुताबिक वाटर-ड्राप नौच के साथ पेश किया जा सकता है।

प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट देखने को मिल सकती है।जिसके साथ आपको 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है। इसके अलावा यह डिवाइस एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 पर रन करती हुई दिखाई दे सकती है। गीकबेंच की लिस्टिंग के हिसाब से यहाँ पर सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 3158 और 11174 का स्कोर मिलता है जो काफी अच्छा कहा जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए आपको Mi 9 में पेरिस्कोप कैमरा डिजाईन वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रियर कैमरा सेटअप में 48MP+12MP+ToF कैमरा कॉम्बिनेशन भी देखने को मिल सकता है तथा सामने की तरफ 24MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। अन्य फीचर के रूप में, आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3,500mAh की बैटरी, 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS आदि शामिल किया जा सकते है।

Xiaomi Mi 9 स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल Xiaomi Mi 9
डिस्प्ले 6.4-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले; 2340*1080 रेज़ोलुशन, वाटर-ड्राप नौच
प्रोसेसर 1.78GHz स्नैपड्रैगन 855 ओक्टा-कोर प्रोसेसर
रैम 6GB/8GB LPDDR4X
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB/256GB, हाइब्रिड सिम स्लॉट
सॉफ्टवेयर MIUI 10 (एंड्राइड 9 पाई )
रियर कैमरा 48MP + 12MP + ToF
फ्रंट कैमरा 24MP
अन्य  4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5 mm ऑडियो जैक,इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 3500mAh, 27W चार्जर
कीमत अभी घोषित नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version