गूगल ने अपने सालाना डेवलपर कांफ्रेंस में काफी आकर्षक घोषणाएँ की है जिनमे सबसे मुख्य है गूगल के आगामी एंड्राइड वर्जन P से जुडी घोषणा।
गूगल अपने नए एंड्राइड वर्जन के साथ काफी प्रयोग कर रही है जो आपके फोन यूज़ करने के अनुभव को काफी बदल देगा। AI आधरित फीचर और नए विसुअल के अलावा सबसे दिलचस्प बात है की गूगल अपने Pixel में एंड्राइड P के बीटा वर्जन को यूज़ करने की सुविधा देगा। इसके अलावा गूगल 7 अन्य OEMs के भी साझेदारी करेगा जिसके माध्यम से एंड्राइड P के बीटा वर्जन को कुछ अन्य फ़ोनों में भी उपलब्ध कराया जा सके।
चलिए तो नज़र डालते है की किन डिवाइस में आप एंड्राइड P बीटा को डाउनलोड कर सकते है:
एंड्राइड P बीटा सपोर्टेड स्मार्टफोन
- सभी पिक्सेल फोन : Pixel 2, Pixel 2 XL, Pixel, Pixel XL
- Nokia 7 Plus
- OnePlus 6 (आगामी)
- Xiaomi Mi Mix 2S
- Essential Phone
- Sony Xperia XZ2
- Oppo R15 Pro
- Vivo X21 और Vivo X21 UD
यह भी पढ़िए: Android P Pixel लांचर को कैसे करे अपने फोन में इस्तेमाल
Android P के नए फीचर
Google का एंड्राइड P को लेकर काफी रोचक नजरिया है। कंपनी अब चाहती है की आप अपने फोन का इस्तेमाल कम करे और AI आधारित नए फीचर का उपयोग करते हुए मशीन लर्निंग का फायदा उठाये। कुछ नए फीचर पर नज़र डालते है:
- अनुकूलित बैटरी और अनुकूलित ब्राइटनेस, जो आपके उपयोग और पसंद के आधार पर मशीन लर्निंग की सहायता बैटरी को सेव करता है।
- एप्प एक्शन आपके अगले टास्क का पूर्वानुमान लगाकर आपको उसे खत्म करने में सहायता करेंगे।
- स्लाइस आपके द्वारा ज्यादा उपयोग की जाने वाली एप्प को ऊपर बनाये रखेगी।
- आपको यूजर इंटरफ़ेस में नए जेस्चर नेविगेशन दिए गये है, जो आपको फोन को एक साथ से यूज़ करने में मदद करते है।
- एक नया डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है जो आपको बताना है की आप किस एप्प पर कितना टाइम बिता रहे है। इसमें आप किसी एप्प को यूज़ करने के लिए टाइम-लिमिट भी सेट कर सकते है।
इन बदलावों के अलावा गूगल ने I/O 2018 में कुछ अन्य आकर्षक और लाभदायक बदलावों की घोषणा की है। इसके अलावा गूगल ने अपनी एप्लीकेशन और सर्विस जैसे मैप्स, अस्सिस्टेंट, फोट्स और लेंस के लिए भी बेहतरीन बदलावों की घोषणा की है जिनको आप यहाँ पढ़ सकते है।
Pixel फ़ोनों पर Android P कैसे प्राप्त करे?
अपने फोन में एंड्राइड P बीटा प्राप्त करने के लिए आप आसानी से एंड्राइड P बीटा वेबसाइट पर जा सकते है और साइन-अप करके एंड्राइड P बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते है। इसके बाद आपको एंड्राइड P के प्री-रिलीज़ वर्जन को एक्सेस करने की सुविधा मिल जाएगी।
इसके बाद आप एंड्राइड P बीटा को OTA अपडेट द्वारा भी प्राप्त कर सकते है।
अन्य सपोर्टेड फ़ोनों पर एंड्राइड P बीटा को कैसे करे प्राप्त?
अन्य फ़ोनों के लिए आपको खुद ही एंड्राइड P बीटा को फ़्लैश करना पड़ेगा। अलग-अलग फ़ोनों के लिए नीचे डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन दिए गये है:
Nokia 7 Plus पर कैसे प्राप्त करे एंड्राइड P बीटा : डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन
Essential Phone पर कैसे प्राप्त करे एंड्राइड P बीटा : डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन
OnePlus 6 पर कैसे प्राप्त करे एंड्राइड P बीटा : डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन
Vivo X21 पर कैसे प्राप्त करे एंड्राइड P बीटा : डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन
Vivo X21 UD पर कैसे प्राप्त करे एंड्राइड P बीटा : डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन
Mi Mix 2s पर कैसे प्राप्त करे एंड्राइड P बीटा : डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन
Sony XZ2 पर कैसे प्राप्त करे एंड्राइड P बीटा : डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन
Oppo R15 Pro पर कैसे प्राप्त करे एंड्राइड P बीटा : डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन