Xiaomi Redmi Note 10S हैंड्स ऑन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Xiaomi हमेशा से ही अपने Redmi लाइनअप के तहत काफी आकर्षक प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन कॉन्बिनेशन के साथ डिवाइसों को पेश किया है। कंपनी की यह Redmi Note सीरीज में आप काफी आकर्षक स्मार्टफोन देखते आए हैं जिसकी वजह से यह इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा लोकप्रिय साबित होती है। कंपनी के दावे के अनुसार रेडमी सीरीज के अब तक मिलियन फोन बिक चुके हैं।

साल 2021 में शाओमी ने अपनी रेडमी नोट 10 सीरीज को इंडिया में पेश किया है और अब कंपनी ने इसी सीरीज के तहत रेडमी नोट 10S को भी बाजार में उतार दिया है। तो क्या पिछली बार की तरह इस बार भी यह सीरीज लोकप्रिय साबित हो पाएगी? क्या यह फोन वैल्यू फॉर मनी साबित हो पाएगा? चलिए नजर डालते हैं रेडमी नोट 10 एस के हैंड्स ऑन पर

Redmi Note 10S अनबॉक्सिंग

कंपनी ने बॉक्स में आपको एक मिड रेंज बजट स्मार्टफोन में दिखाई देने वाले सभी आइटम बॉक्स में दिए हैं जिनमें शामिल है:

  • हैंडसेट
  • प्री अप्लाई स्क्रीन प्रोटेक्टर
  • ट्रांसपेरेंट केस
  • 33 वाट फास्ट चार्जर एडेप्टर
  • यूएसबी केबल फॉर चार्जिंग
  • डॉक्यूमेंटेशन और सिम इजेक्टर टूल

Xiaomi Redmi Note 10S: डिजाइन एंड बिल्ड

हर साल इंडिया में कंपनी रेडमी नोट सीरीज को नए डिजाइन के साथ पेश करती है और यह रणनीति काफी सफल भी होती है। हाल ही में कंपनी ने रेडमी नोट 10 सीरीज को भी नए लुक के साथ पेश किया है और नोट 10S भी ऐसे ही डिजाइन के साथ आता है। सामने की तरफ काफी पतले बेजल वाली डिस्प्ले पंच होल के साथ मिलती है।

साइड फ्रेम पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन के साथ दिया गया है जिसको आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। राइट साइड में फोन के वॉल्यूम बटन भी दिए गए हैं।

Xiaomi ने डिवाइस को Ocean Blue, Onyx Gray और Pebble White कलर में पेश किया है। Ocean Blue वर्जन में आपको मिरर लाइक फिनिश दी गई है जो देखने में और पकड़ने में काफी अच्छी है। प्लास्टिक के ब्लैक पैनल पर उंगलियों के निशान कम लगते हैं। फोन का वजन 78.8 ग्राम जबकि मोटाई 8.29mm है जो फोन को काफी कॉम्पैक्ट बनाता है।

कलर्स के अलावा फोन में रियर कैमरा सेटअप भी आपको काफी आकर्षक लगता है। क्वैड कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। कैमरा सेटअप थोड़ा सा उठा हुआ है लेकिन बॉक्स में दिए केस से आप उसको एक समान कर सकते हैं।

फोन में आपको 3.5mm ऑडियो जैक के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट और नीचे की तरफ एक सिंगल स्पीकर ग्रिल दी गई है। ऊपर की तरफ आपको आईआर ब्लास्टर और सेकेंडरी लाउडस्पीकर दिया गया है। बाई तरफ फोन में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट वाली ट्रे दी गई है।

कुल मिलाकर रेडमी नोट 10 11 काफी गुड लुकिंग इस स्मार्टफोन साबित होता दिखाई दे रहा है।

Xiaomi Redmi Note 10S: डिस्प्ले

आपको सामने की तरफ 6.3 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है यह प्राइस सेगमेंट के कुछ चुनिंदा कोनों में से एक है जिसमें आपको AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। डिस्प्ले यहां सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है लेकिन साथ ही यहां आपको वाइब्रेंट कलर और हाई कंट्रास्ट रेशों भी मिलता है।

अगर आप मल्टीमीडिया कंटेंट ज्यादा देखना पसंद करते हैं तो इस फोन की डीआरएम प्रोटेक्टेड डिस्प्ले आपको एचडी स्ट्रीमिंग के लिए लगभग परफेक्ट नजर आएगी। फोन में आपको DC Dimming का भी विकल्प दिया गया है जो सेंसिटिव आंखों वाले यूजर्स के लिए एक काफी उपयोगी फीचर साबित होता आया है।

Xiaomi Redmi Note 10S: हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर

रेडमी नोट 10 को मीडियाटेक हेलिओ G95 ऑक्टा कोर चिपसेट के साथ पेश किया गया है। ग्राफिक्स के लिए जहां ARM Mali G76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है और कंपनी के दावे के अनुसार यह पिछले मॉडल की तुलना में आपको 31 परसेंट बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। फोन को यहां पर UFS 2.2 और LPDDR4X रैम के साथ इस्तेमाल किया गया है।

हमारी रिव्यू यूनिट में सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 कस्टम स्किन मिलती है। स्किन का अपग्रेड वर्जन भी आपको कुछ हद तक पुराने बदन जैसा ही नजर आता है लेकिन इस नए वर्जन में कंपनी ने आपको ज्यादा से ज्यादा थर्ड पार्टी एप्लीकेशन स्कोर डिलीट करने का विकल्प दिया है।

हमारी शुरुआती टेस्टिंग में फोन काफी स्मूथली सभी डेली टास्क अच्छे से परफॉर्म करता है। हमने फोन पर गेमिंग भी की है और जल्द ही हम एक डिटेल रिव्यु के साथ फोन करें फुल परफॉर्मेंस पर अपनी राय देंगे।

5000mAH की बड़ी बैटरी आसानी से आपको 1 दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम है। हमारी टेस्टिंग में अभी तक फोन 1 दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप देता आया है और फोन में फोन के साथ दिया गया 33W फास्ट चार्जर भी फोन को काफी तेजी से चार्ज करने में सक्षम है लेकिन अभी यह सिर्फ शुरुआती टेस्टिंग है जल्द ही हम फुल अपडेट के साथ रिव्यू अपडेट करेंगे।

Xiaomi Redmi Note 10S: कैमरा

शाओमी रेडमी नोट 10S में पीछे की तरफ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है जो पिछली बार के Redmi 9S के 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से काफी बेहतर है। प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिए गए हैं।

फोन को पलट कर देखें तो सामने की तरफ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिखाई देता है।

Xiaomi Redmi Note 10S: शुरुआती अनुभव

Xiaomi ने रेडमी नोट 10S को काफी अच्छे प्राइस और स्पेसिफिकेशन कॉन्बिनेशन के साथ पेश किया है। यह फोन नोट 10 और नोट 10 प्रो के बीच की जगह को काफी अच्छे से भरता है। स्पेसिफिकेशन शीट के आधार पर हमको यह रेडमी नोट 10 से अच्छा दिखाई देता है जिसका एक कारण कम कीमत भी है।

हम Redmi Note 10S को टेस्ट कर रहे हैं और अभी कुछ और पैरामीटर जैसे गेमिंग स्क्रीन ऑन टाइम आदि टेस्ट करने के लिए हमको थोड़ा और दिन फोन को इस्तेमाल करना होगा। वैसे इंडियन मार्केट में कंपनी के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए Note 10S से हमको काफी उम्मीदें हैं तो जल्द ही हम फोन के फुल रिव्यू के साथ आपको यह आपके इस सवाल का जवाब जरूर देंगे कि क्या Redmi Note 10S है एक वैल्यू फॉर मनी या परफेक्ट पैकेज डिवाइस साबित होती है?

Related Articles

ImageRealme GT 8 Pro Hindi Review: स्वैप होने वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ क्या ₹73,000 में ये सबसे पावरफुल फ्लैगशिप है? जानें सच

realme GT 8 Pro इस्तेमाल करते ही यह महसूस होता है कि realme इस बार एक अलग दिशा में आगे बढ़ी है। यह फोन GT 7 Pro की कॉपी नहीं है, बल्कि ज़्यादा फोकस्ड, ज़्यादा बेहतर और कई मामलों में ज़्यादा ambitious लगता है। कंपनी ने अपने गेमिंग वाली पहचान को इस बार कैमरा, डिज़ाइन …

ImageRedmi Note 10S होगा 13 मई को इंडिया में लांच

शाओमी ने अभी कुछ महीने पहले ही इंडियन मार्केट में अपनी सबसे लोकप्रिय रेडमी नोट 10 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत आपको Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10 Pro, और Redmi Note 10 देखने को मिलते हैं। अब कंपनी इसी सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन रेडमी नोट 10S …

ImageRedmi Note 10 Ultra हो सकता है Dimensity 1100 चिपसेट के साथ 26 मई को लांच

अपने फ्लैगशिप लाइनअप की तरह लगता है Xiaomi अपने सब ब्रांड Redmi की काफी लोकप्रिय Note10 सीरीज में भी एक अल्ट्रा वैरीअंट पेश करने वाली है। क्योंकि हाल ही में सामने आई अफवाहें तो इसी तरफ इशारा करती हैं। फोन के कुछ पोस्टर और ऑनलइन लिस्टिंग के अनुसार यह डिवाइस जल्द ही आपको मार्केट में …

Imageएक्सक्लूसिव: Xiaomi का बड़ा सरप्राइज़ – Redmi Note 15 अब तय समय से पहले लॉन्च होगा, तारीख जानकर खुश हो जाएंगे

काफी वक्त से Xiaomi ग्रुप की तरफ़ से कोई नई लॉन्चिंग नहीं हुई थी। कंपनी का आख़िरी प्रोडक्ट भारत में Redmi 15 सीरीज़ थी। लेकिन अब लग रहा है कि Xiaomi चुपचाप अपने अगले बड़े लॉन्च की तैयारी में जुटी हुई है। इंडस्ट्री टिप्स्टर योगेश ब्रार के अनुसार, Xiaomi की अगली Redmi Note 15 Series …

ImageRedmi Note 14 सीरीज भारत में लॉन्च, Redmi Buds 6, Xiaomi Outdoor Sound Speaker की भी हुई घोषणा

काफी इंतज़ार के बाद Xiaomi India ने भारत में अपनी Xiaomi Redmi Note 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में  Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G, और Redmi Note 14 Pro Plus 5G इन तीन मॉडल्स को शामिल किया गया है, इतना ही नहीं इवेंट के दौरान कंपनी ने इस सीरीज के …

Discuss

Be the first to leave a comment.