Xiaomi ने इसी महीने इंडियन मार्किट में Redmi 9 सीरीज के तहत Redmi 9A को लांच किया था तथा आज 15 सितम्बर को Redmi 9i को भी लांच करने की घोषणा कर दी है। इसके के बीच में कंपनी ने आज Redmi 9 सीरीज के तहत एक और किफायती स्मार्टफोन Redmi AT को लांच कर दिया है। यह डिवाइस अभी के लिए स्पेन के मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा तो चलिए नज़र डालते है फोन के फीचरों पर:
Redmi 9A के फीचर
Redmi 9A में आपको 20:9 रेश्यो युक्त 6.53- इंच FHD+ की वाटरड्राप नौच वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में 2.0GHz MediaTek Helio G25 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने के कारण यहाँ पर आपको यह डिवाइस 2GB रैम + 32GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा बढ़ा भी सकते है।
फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में आपको 13MP का सिंगल रियर कैमरा सेंसर और सेल्फी के लिए सामने की तरफ 5MP का कैमरा दिया गया है। Redmi 9A आपको एंड्राइड 10 ओरियो आधारित MIUI 11 के साथ 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट द्वारा संचारित किया जायेगा।
कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में आपको ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5, NFC और GPS दिए गये है। स्पेन में लॉन्च किए गए इस नए फोन को कंपनी ने तीन माइक्रोफोंस से लैस किया है जिसके चलते यह फोन बेहरता नॉइज़ कैंसलेशन प्रदान करता है।
Redmi 9AT की कीमत
भारत में फोन को Black, Blue और Green कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। फोन के 2GB + 32GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 119 यूरो रखी गयी है।