Home Uncategorized कोर i7 प्रोसेसर और 13.3 इंच की डिस्प्ले वाला Mi Notebook Air...

कोर i7 प्रोसेसर और 13.3 इंच की डिस्प्ले वाला Mi Notebook Air हुआ लांच, जानें इसकी खूबियां

0

मशहूर चीनी कंपनी शिओमी ने पिछले साल दिसम्बर में अपने Mi नोटबुक एयर 4G लैपटॉप को लॉन्च किया था। और अब कंपनी ने अब इसी लैपटॉप के आधुनिक संस्करण को 13.3 इंच डिस्प्ले के साथ लांच किया है। यह लैपटॉप विंडोज 10 OS पर काम करता है जो कि पिछले Mi नोटबुक एयर 13.3 का अपग्रेडेड वर्जन है। गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार Mi नोटबुक एयर में 7th जनरेशन इंटेल कोर का एक अधिक शक्तिशाली i7 प्रोसेसर दिया गया है,साथ ही इस में NVIDIA GeForce MX150 GPU मौजूद है। 8 GB रैम वाले इस लैपटॉप में 128 GB / 256GB की इंटर्नल स्टोरेज है, जिसे कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

गौरतलब है कि इससे पिछले लोकप्रिय वेरिएंट में भी 13.3 इंच का ही डिस्प्ले था और लैपटॉप 6th जनरेशन प्रोसेसर इंटेल कोर i5 से संचालित होता था। इसके अलावा पुराने संस्करण में 8 GB रैम और 256 GB की स्टोरेज दी गयी थी तथा लैपटॉप की डिजाइन भी इसी प्रकार की थी।

मगर नये लॉन्च हुए लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट के साथ एक फुल साइज HDMI पोर्ट, एक USB-C 5Gb/s, एक Two type USB 3.0, और टाइप-सी फास्ट चार्ज सपोर्ट वाली 4-सेल बैटरी दी गयी है, जो मात्र 30 मिनट में 50 % तक चार्ज करने में सक्षम है।

नए Mi नोटबुक एयर दो स्टोरेज विकल्पों में आता है। 128 GB वाले नोटबुक एयर की कीमत लगभग 47,300 रुपये रखी गयी है। वहीं इसके 256 GB वेरिएंट की कीमत लगभग 52,000 रुपये रखी गयी है। फिलहाल, शिओमी ने आधिकारिक रूप से 625 GB वाले नए Mi नोटबुक एयर की कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version