Home न्यू लांच Xiaomi Mi Mix Alpha 5G कांसेप्ट स्मार्टफोन हुआ 180.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 108MP...

Xiaomi Mi Mix Alpha 5G कांसेप्ट स्मार्टफोन हुआ 180.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 108MP कैमरा सेंसर के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने मंगलवार को 108 मेगापिक्सेल वाला Mi Mix Alpha स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अभी कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन की तरह लांच किया है। इसमें आपको सराउंड-डिस्प्ले 180.6% स्क्रीन-टू-बॉडी स्क्रीन रेश्यो के अलावा लेटेस्ट चिपसेट, 12GB रैम जैसे लेटेस्ट और ट्रेंडी फीचर भी देखने को मिलते है। तो चलिए इस फ्यूचरस्टिक स्मार्टफोन के फीचर पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: Vivo U10 स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ इंडिया में लांच

Xiaomi Mi MIX Alpha 5G के कीमत

कंपनी ने डिवाइस को एक प्रोटोटाइप के तौर पर पेश किया है जो साल के अंत तक चीन के बाज़ार में बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने साफ़ कर दिया है की इस फोन की लिमिटिड यूनिट ही बेचीं जाएँगी जिनकी कीमत 19,999 युआन होगी।

Xiaomi Mi Mix Alpha 5G के फीचर

Mi Mix Alpha में सराउंडिंग डिस्प्ले है, स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 180.6% है। 7.79-इंच की डिस्प्ले सिंगल स्क्रीन साइज़ डिस्प्ले है। यह फोल्डेबल स्क्रीन से एक दम अलग है क्योकि इसमें आपको पुरे स्मार्टफोन बॉडी पर एक ही डिस्प्ले मिलती है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट दी गयी है जो 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ आती है।

दूसरी खासियत इस डिवाइस का कैमरा सेटअप है। फोन में आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा सेंसिर दिया गया है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP का डेप्थ सेंसर और 20MP का वाइड-एंगल लेंस भी देखने को मिलता है। सराउंड डिस्प्ले होने की वजह से यहाँ आपको रियर कैमरा सेटअप ही सेल्फी कैमरा का काम करता है।

अन्य फीचरों में, 4,050mAh की बड़ी बैटरी 40W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। इसी के साथ ब्लूटूथ 5.0, 5G सपोर्ट, Wi-Fi 802.11 ac कनेक्टिविटी सपोर्ट भी यहाँ पर दिए गये है।

Xiaomi Mi Mix Alpha 5G की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Mi 9 Pro 5G
प्लेटफार्म एंड्राइड 9 आधारित MIUI 11
स्क्रीन 6.39-इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले, 600 निट्स ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन
बॉयोमीट्रिक्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (ऑप्टिक)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855+
रैम 8GB/12GB LPDDR4x
स्टोरेज 128/256GB/512
रियर कैमरा 48MP (f/1.8) Sony IMX586 + 12MP + 16MP
फ्रंट कैमरा 20MP
माप / वजन 8.5mm / 196 ग्राम
बैटरी 4,000mAh, 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 30W वायरलेस चार्जिंग
कीमत 3,699 युआन / 3,799 युआन / 4,099 युआन / 4,299 युआन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version