Home न्यूज़ Xiaomi Mi A3 हुआ 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लांच; जाने...

Xiaomi Mi A3 हुआ 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

आज के दिन शाओमी ने इंडिया में अपनी लेटेस्ट K20-सीरीज को लांच किया है जिसके साथ ही Mi A3 को भी स्पेन में पेश कर दिया है। जहाँ पर K20 Pro फ्लैगशिप ग्रेड स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया हिया वही पर Mi A3 को एंड्राइड वन लाइनअप के तौर पर बाज़ार में उतारा गया है। Mi A2 के अपग्रेड वरिएन्त में आपको पिछली बार की तुलना में बेहतर चिपसेट और डिजाईन लगभग उतनी ही कीमत में दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Vivo Z5 हो सकता है 48MP कैमरा और 8GB रैम के साथ 31 जुलाई को लांच

Xiaomi Mi A3 के फीचर

पिछले काफी दिनों से चल रही अफवाहों और लीक के साथ डिवाइस से जुडी काफी जानकारियाँ सामने आ चुकी थी तो लांच इवेंट में कोई खास नयी जानकरी नहीं मिलती है। यहाँ पर आपको 6.08-इंच 1520×720 पिक्सेल AMOLED डिस्प्ले डॉट-नौच के साथ दी गयी है।

फोन में पॉलीकार्बोनेट की बैक मिलती है साथ में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दी गयी है। फोन को 4GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। शाओमी के अन्य फ़ोनों की ही तरह यहाँ भी 4030mAH की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का रियर कैमरा सेंसर 8MP और 2MP के कैमरा कॉम्बिनेशन के साथ दिया गया है। वही सामने की तरफ आपको 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा यहाँ 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-C पोर्ट, माइक्रोSD कार्ड स्लॉट जैसे बेसिक फीचर भी दिए गये है।

Xiaomi Mi A3 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Mi A3
डिस्प्ले 6.01-इंच sAMOLED FHD+, Gorilla Glass 5
प्रोसेसर 2.0GHz ओक्टा-कोर SD665, Adreno 610
रैम 4GB/6GB
स्टोरेज 64GB/128GB, microSD
बैटरी 4030mAh 18W फ़ास्ट चार्जर
फ्रंट कैमरा 32MP, f/2.0
रियर कैमरा 48MP (f/1.9) +8MP (f/2.2) +2MP (f/2.4)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित एंड्राइड वन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version