Home अफवाहे/लीक्स Xiaomi Mi A2 देखा गया GeekBench की साईट पर; हो सकता है...

Xiaomi Mi A2 देखा गया GeekBench की साईट पर; हो सकता है स्नैपड्रैगन 660 और एंड्राइड ओरियो के साथ लांच

0

शाओमी ने वैसे तो हमेशा ही Mi A2 से जुडी किसी भी जानकारी को सिर्फ अफवाह ही बताया है लेकिन यह डिवाइस हाल ही में इन्टरनेट पर देखी गयी है। Geekbench साईट पर एक डिवाइस देखी गयी है जो शाओमी की नयी स्टॉक एंड्राइड युक्त डिवाइस Mi A1 के अपग्रेड वर्जन A2 के रूप में सूचीबद्ध की गयी है। (Read in English)

Geekbench की लिस्टिंग के आनुसार, शाओमी की यह नयी डिवाइसस्नैपड्रैगन 660 चिपसेट और एंड्राइड ओरियो 8.1 पर रन करता हुआ मिल सकता है। शाओमी ने अप्रैल 2018 में समान स्पेसिफिकेशन वाली डिवाइस Mi 6X ( Mi 5X उर्फ़ A1 का अपग्रेड वर्जन) को चीन में लांच किया था।

यह भी पढ़िए : Motorola के Moto G6 और Moto G6 Play हुए इंडिया में लांच; जाने कीमत

Xiaomi Mi A2 के फीचर और बेंचमार्क स्कोर

बेंचमार्क साईट ने Mi A2 के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर स्कोर भी दिखाए गये है। नीचे दी गयी इमेज में Mi A2 के 4GBraem और ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट युक्त मॉडल को सिंगल-कोर स्कोर 1630 और मल्टी०कोरे टेस्ट में 4657 स्कोर प्राप्त होता दिखाया है।

अभी इसके अलावा डिवाइस से जुडी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। अगर हम माने की यह Mi 6X (Mi A2 के चीनी वर्जन) के ही समान स्पेसिफिकेशन युक्त होगा तो यहाँ पर आपको 5.99-इंच FHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है। जो 18:9 रेश्यो और 2.5D कर्वड ग्लास की सुविधा से युक्त होगी। लेकिन Mi A2 Mi 6X से अलग स्टॉक-एंड्राइड एंड्राइड OS युक्त हो सकता है।

यह भी पढ़िए : Samsung Galaxy J6 रिव्यु : जाने क्या है इसकी खूबियाँ और कमियाँ

फोटोग्राफी के लिए, Mi A2 में उम्मीद है की 12MP + 20MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप तथा 20MP का फ्रंट साइड सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन के रूप में, Mi A2 में आपको 2,910mAh की क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट वाली बैटरी, LPDDR 4X टाइप रैम, eMMC 5.1 स्टोरेज और कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में ड्यूल सिम, 4G VoLTe, ब्लूटूथ, Wi-Fi, और GPS के विकल्प दिए गये है।

अगर फोन की कीमत की बात करे तो शाओमी की यह आगामी डिवाइस 17 – 25 हज़ार रुपए के मध्य रखी जा सकती है तथा शाओमी के पैटर्न की तरह यहाँ अलग-अलग कलर विकल्प दिए जा सकते है।

अभी तक फोन से जुडी कोई जानकारी आधिकारिक सोर्स से सामने नहीं आई है तो इस जानकारी की विश्वसनीयता पर संदेह बना रहेगा।

Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल Xiaomi Mi A2
डिस्प्ले 5.99-इच FHD+ (2160 x 1080), 18:9 डिस्प्ले
प्रोसेसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660
रैम 4GB/6GB LPDDR 4X
आंतरिक स्टोरेज 64GB/128GB eMMC 5.1
सॉफ्टवेयर  एंड्राइड ओरियो 8.1
प्राथमिक कैमरा 12MP +20MP, f/1.75 अपर्चर और f/1.75 अपर्चर
सेकेंडरी कैमरा 20MP
बैटरी 2,910mAh; क्विक चार्ज 3.0
माप 7.3mm पतला
अन्य 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C
प्राइस  अभी घोषित नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version