Home न्यूज़ Xiaomi Mi 11 हो सकता है 8 फरवरी को इंडिया में लांच

Xiaomi Mi 11 हो सकता है 8 फरवरी को इंडिया में लांच

0

Xiaomi इंडियन मार्केट में दो नए Mi 5G स्मार्टफोन लांच करने वाली है। Xiaomi India के एमडी मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके जानकारी शेयर की है। दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 और स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ पेश किये जायेंगे। दोनों Mi 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोनों को जल्द लॉन्च किया जाएगा।

शाओमी ने पिछले साल चीन में लेटेस्ट फ्लैगशिप 888 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन Mi 11 लॉन्च किया था। Mi 11 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो इस प्रोसेसर के साथ आता है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दो Mi 5G स्मार्टफोन्स में से एक फोन Mi 11 हो सकता है।

वहीं, दूसरे स्मार्टफोन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Qualcomm ने Snapdragon 870 प्रोसेसर को हाल में लॉन्च किया है। यह प्रोसेसर अभी सिर्फ Motorola Edge+ S स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया गया है, और यह अभी चीन में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Xiaomi MI 11 के फीचर

चीन में लांच किये गये Mi 11 में सामने की तरफ 6.81 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है। डिवाइस में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा वाइड, 5MP का टेलीफ़ोटो लेंस 8K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ दिए जा सकते है। सामने की तरफ 20MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

पॉवर के लिए फोन में 4,600mAh की बैटरी 55W वायर चार्जिंग, 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग के अलावा 10W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

Xiaomi Mi 11 की स्पेसिफिकेशन

मोडल Xiaomi Mi 11
डिस्प्ले 6.81-इंच QHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888
मेमोरी 8GB + 128GB; 8GB + 256GB; 12GB + 256GB;(LPDDR5 + UFS 3.1)
बैटरी 4,600mAh, 55W वायर फ़ास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्जिंग
रियर कैमरा सेटअप 108MP (1/1.33″ सेंसर, f/1.85, 1.6µm, OIS) प्राइमरी + 13MP (f/2.4, 123° FoV) अल्ट्रावाइड 5MP (f/2.4, AF) मैक्रो
Up to 8K HDR10+
सेल्फी कैमरा 20MP, f/2.4
सॉफ्टवेयर MIUI 12.5 ( एंड्राइड 11)
अन्य फीचर स्टीरियो स्पीकर, NFC, Wi-Fi 6, IR Blaster, USB टाइप C, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version