- Jainam और Jivika ने Jiohotstar डोमेन खरीदा।
- दोनों दुबई में रहते हैं, और सिबलिंग्स हैं।
- डोमेन खरीदने का मकसद, डेवलपर की सहायता करना था।
हाल ही में Jiohotstar डोमेन को लेकर तेजी से खबरें वायरल हो रही थी , इस डोमेन को दिल्ली के एक वेब डेवलपर ने खरीद लिया और Jio और Disney Hotstar एक होने के बाद Reliance से अपनी पढ़ाई के खर्च उठाने की मांग की, लेकिन Reliance द्वारा उसकी मांग को नकारने पर कहानी में एक नया मोड़ आ गया है।
नई ख़बरों के अनुसार अब इस डोमेन को Jainam और Jivika नाम के दो बच्चों ने खरीद लिया है। आखिर इन दोनों बच्चों ने ये डोमेन क्यों खरीदा और ये दोनों हैं कौन? इसके बारे में अच्छे से समझते हैं।
ये पढ़ें: Google Pixel 9a: लॉन्च से पहले जानने लायक कुछ खास बातें
Jainam और Jivika ने Jiohotstar.com डोमेन खरीदा
ये दोनों सिबलिंग्स हैं, और दोनों ही दुबई में रहते हैं। Jainam की उम्र 13 साल और Jivika की उम्र 10 साल है। दोनों हाल ही में भारत आए थे, और “Seva Journey” से इंस्पायर हो कर दोनों ने कई चेरिटेबल इवेंट्स में भाग लिया।
जब Reliance ने डेवलपर के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया तब उसने उस डोमन को दूसरों को बेचना चाहा, और इस चीज में ये दोनों बच्चे भागीदार बनें, ताकि इस डोमेन के माध्यम से वो अपने चेरिटेबल और इंस्पिरेशनल पर्पस को जारी रख सकें। ये डोमेन भी उन दोनों ने उस डेवलपर को सपोर्ट करने के लिए खरीदा, और आगे भी जो इस डोमेन को खरीद के इसमें जुड़ना चाहते हैं, जुड़ सकते हैं। वो दोनों आगे भी इस डोमेन को बेचेंगे, हालांकि उनका मकसद पैसा कमाना नहीं, बल्कि उस डेवलपर की सहायता करना था।
ये पढ़ें: OxygenOS 15 रोलआउट: शानदार फीचर्स के साथ सिर्फ इन डिवाइसों में उपलब्ध होगा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































