Home अफवाहे/लीक्स WhatsApp पर जल्दी ही आएगा नया फ़ीचर – तस्वीर को स्टीकर बनाकर...

WhatsApp पर जल्दी ही आएगा नया फ़ीचर – तस्वीर को स्टीकर बनाकर भेज पाएंगे उपयोगकर्ता

0

WhatsApp अपनी ऐप में कई नए फीचरों को लाने की तैयारी में हैं। इससे पहले भी WhatsApp में View Once, multi-device support जैसे फ़ीचरों पर काम जारी है। लेकिन ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार WhatsApp अब एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जो उपयोगकर्ताओं को तस्वीरों (images) को स्टिकर में बदलने की सुविधा देगा। इस नए फ़ीचर को भी इस मैसेजिंग ऐप के बीटा वर्ज़न में ही देखा गया था। इस रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp इस नए फ़ीचर को Android और iOS, दोनों के उपयोगकर्ताओं के लिए लाने की कोशिश में है। साथ ही संभावना है कि नॉन-बीटा टेस्टर उपयोगकर्ताओं के लिए भी अब मल्टी-डिवाइस फ़ीचर उपलब्ध कराया जा सके।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर किसी नंबर को बिना Save किये कैसे करें चैटिंग

Wabetainfo की रिपोर्ट में WhatsApp फ़ीचर ट्रैकर दिया है जिसके अनुसार, “WhatsApp एक नए फ़ीचर पर काम कर रहा है जिसके साथ आप तस्वीरों को स्टीकरों में तब्दील कर सकते हैं। निकटतम भविष्य में जब भी ये फ़ीचर उपलब्ध होगा तो कैप्शन बार में एक नया स्टीकर आइकॉन आपको नज़र आएगा। और जब आप इस स्टीकर आइकॉन को चुनेंगे, तो आपके द्वारा सेलेक्ट की गयी तस्वीर, एक स्टीकर के रूप में भेजी जाएगी।”

WhatsApp features tracker का जो स्क्रीनशॉट सामने आया है, उसमें डायलॉग बॉक्स में तस्वीरों को स्टीकरों में बदलने के लिए एक ख़ास ऑप्शन या विकल्प की झलक मिलती है। जब भी आप किसी के साथ चैटिंग कर रहे हैं, और आपको तस्वीर के साथ जवाब देना या रिप्लाई करना है, तो तस्वीर को चुनने के बाद आप उस स्टीकर के विकल्प को चुनिए और आपकी तस्वीर एक स्टीकर के रूप में ही मैसेज पाने वाले को प्राप्त होगी। इस फ़ीचर को डेवेलप करने के दौरान WhatsApp ने किसी अन्य थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की सहायता नहीं ली है।

हालांकि अभी इस नए फ़ीचर को आने में समय लग सकता है। फिलहाल ये बीटा पर भी नज़र नहीं आया है, जिसका अर्थ है कि अभी इसकी टेस्टिंग जारी है। कंपनी की तरफ से भी इस फ़ीचर से सम्बन्धित कोई घोषणा नहीं की गयी है। फ़िलहाल इस रिपोर्ट से केवल इतना पता चलता है कि इस नए फ़ीचर पर अभी काम चल रहा है और भविष्य में थोड़े समय के बाद ही ये उपलब्ध होगा।

इसके अलावा, ये मैसेजिंग ऐप जल्दी ही उपयोगकर्ताओं को मल्टी-डिवाइस फ़ीचर का भी अपडेट दे सकता है। WhatsApp के कुछ उपयोगकर्ताओं को तो मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फ़ीचर का पॉप-अप भी मिल चुका है। अब जब भी कंपनी इस फ़ीचर का अपडेट देगी, तभी से सभी WhatsApp उपयोगकर्ता अपने फ़ोन के साथ-साथ अन्य तीन डिवाइसों पर भी एक साथ WhatsApp चला सकेंगे।

WhatsApp ने ये कहा भी है कि जल्दी ही multi-device फ़ीचर को नॉन-बीटा यूज़र्स के लिए भी रोल-आउट करने के विषय में हम विचार कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version