Home न्यूज़ WhatsApp में आया एक नया फीचर; अब करे एक से अधिक लोगो...

WhatsApp में आया एक नया फीचर; अब करे एक से अधिक लोगो से एक साथ वौइस् या विडियो कॉल

0

मई महीने में आयोजित हुई Facebook की F8 डेवलपर कांफ्रेंस में कंपनी ने घोषणा की थी की जल्दी ही WhatsApp एप्लीकेशन में आपको ग्रुप कालिंग मतलब 2 लोगों से अधिक लोगो के मध्य वौइस/विडियो कालिंग की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। और आज Whatsapp ने अपनी इस ग्रुप कालिंग फीचर को एंड्राइड और बीटा यूजर दोनों के लिए उपलब्ध कर दिया है।

सबसे पहले यह फीचर पिछले साल अक्टूबर महीने में लांच की गयी थी जहाँ पर यह सिर्फ बीटा यूजर के लिए उपलब्ध थी लेकिन लगभग साल भर बाद यह फीचर अप एंड्राइड और iOS यूजर के लिए उपलब्ध है। फीचर की घोषणा के साथ WhatsApp ने यह भी दावा किया है की यूजर हर दिन 2 बिलियन मिनट की WhatsApp कालिंग का इस्तेमाल करते है।

क्या है WhatsApp Group Calling?

व्हाट्सएप्प ग्रुप कालिंग फीचर

WhatsAapp एप्लीकेशन में आपको अभी भी वौइस/विडियो कालिंग की सुविधा मिलती है लेकिन इस नए फीचर के साथ आप अब एक से अधिक WhatsApp यूजर के साथ वौइस/विडियो कॉल कर सकते है। पहले यह सिर्फ 2 यूजर के मध्य ही संभव थी लेकिन अब यह अधिकतम 4 लोगो के मध्य संभव है। इनके अलावा कंपनी ने दावा किया है यह कॉल्स भी चैट की ही तरफ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी।

कैसे करे Group Calling फीचर का इस्तेमाल?

चरण 1: सबसे पहले अपने WhatsApp एप्लीकेशन को नवीनतम वर्जन (2.18.217) में अपडेट करे।

चरण 2: अब जिस कांटेक्ट को कॉल करनी है उसके नाम पर क्लिक करे और ऊपर दाई तरफ कैमरे के जैसे बने आइकन पर क्लिक करे।

चरण 3: अभी तक आप सामान्य प्रकिया अपना रहे है. इसलिए जब आपकी कॉल कनेक्ट हो जाएगी उसके बाद दाई तरफ ऊपर किनारे पर आपको ‘Add Participant’ का विकल्प दिखाई देता है।

(नोट: यह विकल्प कॉल रिसीव होने के बाद ही दिखाई देगा।)

चरण 4: अब ‘Add Participant’ पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी WhatsApp कांटेक्ट लिस्ट दिखाई देगी जिसमे आप नए कांटेक्ट पर क्लिक करके उसको भी अपने कालिंग प्रोसेस में शामिल कर सकते है।

ध्यान रहे कि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से WhatsApp ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न को डाउनलोड करना होगा। तुलना करे तो फेसबुक मैसेंजर में 50 लोग ग्रुप वीडियो कॉल में हिस्सा ले सकते हैं और स्काइप पर इसकी सीमा 25 है। दूसरी तरफ, स्नैपचैट में 16 और ऐप्पल के फेसटाइम में 32 यूज़र को ग्रुप कॉल का हिस्सा बनाने की सुविधा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version