Home टिप्स एंड ट्रिक्स WhatsApp मैसेज अब होंगे अपने आप गायब, जाने कैसा होगा ये नया...

WhatsApp मैसेज अब होंगे अपने आप गायब, जाने कैसा होगा ये नया फीचर

0
How Whatsapp Disappearing message works

WhatsApp ने आज अपने FAQ पेज पर अपने अपकमिंग “Disappearing Message” फीचर की डिटेल्स को शेयर किया है। मुख्य रूप से कहे तो पर्सनल या ग्रुप चैट पर आपके द्वारा भेजे गये मैसेज अपने आप 7 दिन के अंदर डिलीट हो जायेंगे। यह नया फीचर एंड्राइड, iOS और डेस्कटॉप सभी प्लेटफार्म पर सपोर्ट करेगा। यह फीचर 2.20.197.4 बीटा वर्जन जे तहत इस्तेमाल किया जा सत्का है।

जाने कैसे काम करेगा Disappearing Message फीचर

सबसे पहले आपको फीचर को सेटिंग के तहत इनेबल करना होगा। एक बार एक्टिवेटिड होने के बाद यह आगामी सभी मेसेजों के लिए उपलब्ध होगा। जैसा की पहले भी बताया गया है की इस फीचर को ऑन करने के बाद सभी मैसेज 7 दिन के बाद डिलीट हो जायेंगे। यह पर्सनल और ग्रुप दोनों ही चैट कर लिए उपलब्ध होगा।

पर यहाँ पर 7 दिन के बाद मैसेज ना डिलीट होने का भी ऑप्शन है जिसकी वजह हो सकती है-

  • स्पेशल रिप्लाई किया गया है मेसेज हो सकता है 7 दिन के बाद भी डिलीट ना हो।
  • ऑप्शन को ऑन किये बिना फॉरवर्ड किये गये मैसेज के लिए 7 दिन बाद डिलीट होने में दिक्कत हो सकती है।
  • अगर मीडिया फाइल ऑटो डाउनलोड होंगी तो यह फाइल भी फीचर के ऑन होने के बावजूद डिलीट नहीं होंगी। आपको इसके लिए सेटिंग्स में जाकर ऑटो डाउनलोड को डिसेबल करना होगा।

7 दिन से पहले बैकअप लिए जाने की स्तिथि में डिलीट होने वाले मैसेज सेव हो सकते है लेकिन अच्छी बात यह है की यह मैसेज जल्दी से रीस्टोर नहीं किये जा सकते है।

फीचर के इस्तेमाल के लिए,

  • सबसे पहले व्हाट्सएप्प चैट को ओपन करे।
  • अब कांटेक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करे।
  • Disappearing Messages पर टैप करे और फिन Continue पर क्लिक करे।
  • अपनी इच्छा के हिसाब से फीचर को ऑन/ऑफ कर।

ऊपर बताया गया प्रोसेस एंड्राइड के अलावा iOS, KaiOS, और वेब सभी प्लेटफार्म पर काम करेगा। ज्यादा जानकरी के लिए क्लिक करे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version