Home अफवाहे/लीक्स Vivo Z5 हो सकता है 48MP कैमरा और 8GB रैम के साथ...

Vivo Z5 हो सकता है 48MP कैमरा और 8GB रैम के साथ 31 जुलाई को लांच

0

इस महीने की शुरुआत में ही Vivo की एक नयी डिवाइस को TENAA पर देखा गया था। इस Vivo 1921 मॉडल नंबर वाली डिवाइस की स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी प्राप्त होती है। अब आज की ताज़ा खबर के अनुसार यह डिवाइस Vivo Z5 के नाम से चीन में 31 जुलाई को लांच की जाएगी।

ऊपर दिखाई गयी इमेज या कहे मीडिया-इनवाइट में डिवाइस का नाम और उसकी लांच डेट आप साफ़ तौर पर देख सकते है। इस से पहले कंपनी Vivo Z5x को भी पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश कर चुकी है तो चलिए अब नज़र डालते है इस Vivo Z5 पर:

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi A3 की लांच डेट और स्पेसिफिकेशन हुए लीक: 48MP होगा सबसे ख़ास

Vivo Z5 के फीचर (आपेक्षित)

अब तक सामने आई जानकारी के हिसाब से Z5 में आपको 1080×2340 रेज़ोलुशन वाली FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक Vivo Z5 एंड्राइड 9 पाई के साथ FunTouch OS 9.0 पर काम करेगा।

चिपसेट से जुडी कोई जानकरी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन यह डिवाइस 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB?256GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश की जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर 8MP वाइड एंगल और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ दिया जा सकता है।

अन्य फीचर में सामने की तरफ 32MP सेल्फी कैमरे, गूगल अस्सिस्टेंट स्मार्ट बटन, 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग वाली 4,420mAh की बड़ी बैटरी मिलने के आसार है।

Vivo Z5 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Vivo Z5
डिस्प्ले 6.38-इंच, Full HD+, Super AMOLED
चिपसेट 2.0GHz ओक्टा-कोर चिपसेट
स्टोरेज 64GB/128GB/256GB
रैम 6GB/8GB
रियर कैमरा 48MP +  8MP वाइड-एंगल + 2MP डेप्थ
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4500mAh, 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
बायोमीट्रिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल-बैंड Wi-Fi,
कीमत अभी घोषित नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version