Home न्यू लांच Vivo Z10 हुआ इंडिया में फेस अनलॉक फीचर और 4GB रैम के...

Vivo Z10 हुआ इंडिया में फेस अनलॉक फीचर और 4GB रैम के साथ पेश; जाने स्पेसिफिकेशन

0

विवो ने अपनी हाल ही में Vivo Nex स्मार्टफोन लांच किया था जो अपने कैमरे की वजह से काफी अधिक चर्चा मे बना हुआ है। अपनी स्मार्टफोन रेंज को बढ़ाते हुए विवो ने आप अपना नया Vivo Z10 को इंडिया में लांच कर दिया है। यह डिवाइस इंडी में किफायती स्मार्टफोन के रूप में पेश की गयी है।

Vivo Z10 के मुख्य आकर्षण:

  • 6-इंच HD+ डिस्प्ले
  • 24MP का फ्रंट कैमरा
  • फेस-एक्सेस फीचर

यह भी पढ़िए: कैसे करे अपने खराब हो चुके SD कार्ड को सही?

Vivo Z10 के फीचर

6-Vivo द्वारा पेश की गयी इस डिवाइस में आपको 6-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली HD+ डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi Max 3 के रिटेल बॉक्स की इमेज हुई लीक

फोटोग्राफी के लिए, आपको सामने की तरफ LED फ़्लैश के साथ 24MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ आपको 16MP का अल्ट्रा HD मोड वाला रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे आप इमेज स्टाकिंग के द्वारा 64MP तक की इमेज बना सकता है।

अन्य विकल्पों के रूप में यहाँ पर आपको 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS के साथ-साथ फेस एक्सेस फीचर भी दिया गया है। यह डिवाइस आपको एंड्राइड नूगा 7.1 पर रन करते हुए मिलेगा जिसको 3,225mAh की बैटरी द्वारा संचारित किया गया है।

Vivo Z10 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo Z10
डिस्प्ले 6-इच HD+, 18:9 डिस्प्ले
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450
रैम 4GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB
सॉफ्टवेयर  एंड्राइड नूगा 7.1
प्राथमिक कैमरा 16MP
सेकेंडरी कैमरा 24MP, LED फ़्लैश
बैटरी 3,225mAh
माप
अन्य 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS, फेस एक्सेस
प्राइस अभी घोषित नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version