SBC बनाम Sony LDAC बनाम Qualcomm aptX; कौन है सबसे बेहतर Bluetooth Codec?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज के समय में ब्लूटूथ डिवाइस काफी सामान्य उपयोग की वास्तु बन गयी है जो दैनिक जीवन में हमारे काफी काम आती है। जिनमे से ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइस जैसे हैडफ़ोन या स्पीकर्स आपको काफी आरामदायक संगीत सुनने में मदद करते है। डिवाइस द्वारा प्राप्त ऑडियो आउटपुट की साउंड क्वालिटी काफी चीजो पर निर्भर करती है इनमे से एक है ब्लूटूथ कोडेक।

आज के समय में आपको Qualcomm का aptX, Sony का LDAC और डिफ़ॉल्ट SDAC कोडेक सबसे लोकप्रिय कोडेक प्राप्त होते है। तो चलिए नज़र डालते है इन तीनो पर देखते है कौन है सबसे बेहतर?

Bluetooth Codec क्या है?

शुरू करने से पहले एक बार एखते है आखिर Bluetooth Codec होता क्या है। सामान्य रूप से ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी की ऑडियो आउटपुट की गति थोडा धीमी होती है जिस कारण ऑडियो क्वालिटी में आपको थोडा कमी महसूस होती है। तो एक बेहतर संगीत का आनन्द लेने के लिए आपको चाहिए बेहतर ब्लूटूथ कोडेक। ब्लूटूथ कोडेक यह निर्धारण करता है की आपको ऑडियो आउटपुट की क्वालिटी असली ट्रैक/गाने से कितनी समान है।

अगर साफ़ शब्दों में कहे तो ऑडियो को छोटे-छोटे डाटा पैकेट में कॉम्प्रेस करने वाले encoding और decoding फ्रेमवर्क को कोडेक कहते है।

अब नज़र डालते है अलग-अलग ब्लूटूथ कोडेक पर :

1. SBC

SBC (Low Complexity Sub-Brand Coding) अभी तक का सबसे बेसिक कोडिंग मानक है तो लगभग सभी ब्लूटूथ डिवाइसों में उपलब्ध होता है। यह हर A2DP (Advanced Audio Distribution Profile) डिवाइस में उपस्थित होना अनिवार्य है।

यहाँ पर आपको 328kbps तक का मैक्सिमम बिट रेट प्राप्त हो सकता है जबकि मोनो स्ट्रीम के लिए यह 198kbps तक प्राप्त हो पायेगा। इस स्पीड से आपको एक समान्य ऑडियो आउटपुट प्राप्त होता है इसके अलावा आपको ट्रान्सफर प्रोसेस में ज्यादा डाटा खर्च करना पड़ता है।

इस प्रोसेस में स्पीकर्स तक आउटपुट पहुचने में लगभग 100-150 मिलीसेकंड का समय लगता है लेकिन वौइस् कॉल या विडियो कॉल के समय यह अवधि हमको मालूम नहीं चलती है।

2. Sony APTX

Qualcomm के aptX ब्लूटूथ कोडेक में आपको कम्प्रेशन प्रोसेस ही मिलता है लेकिन एक अलग तरह से। यह SBC से बेहतर काम करते हुए ऊँची बैंडविड्थ पर भी बेहतर काम करता है।

Sbc Vs Ldac Vs Aptx 1

aptX में आपको 352kbps तक का बिट रेट मिलता है जबकि इसके थोडा बेहतर वर्जन aptX HD में आपको 56kbps तक का बिट रेट प्राप्त होता है। बिट रेट जितना अधिक होता है ऑडियो क्वालिटी उतनी ही अच्छी प्राप्त होती है इसलिए aptX आपको CD क्वालिटी का ऑडियो आउटपुट देने में सक्षम है।

यह सिर्फ 40 मिलीसेकंड का समय लेता है जिस कारण आपको विडियो और ऑडियो में एक दम सटीक संतुलन प्राप्त होता है।

3.Sony LDAC

Sony के LDAC उपरोक्त दोनों ब्लूटूथ कोडेक से एक दम अलग काम करता है। LDAC अभी तक सिर्फ Sony Xperia हैंडसेट तक ही सीमित रखा गया था लेकिन अब यह एंड्राइड फ़ोनों में भी उपलब्ध हो जाता है। यहाँ पर यह बताना भी जरुरी है की एंड्राइड ओरियो OS aptX और aptX HD समेत और भी अधिक ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट मिलता है।

Sbc Vs Ldac Vs Aptx 2

LDAC में सबसे ख़ास फीचर है डाटा ट्रान्सफर के लिए इसका वेरिएबल बिट-रेट. यह तीन अलग अलग टाइप के कनेक्शन मोड – कनेक्शन, नार्मल, और प्रायोरिटी का उपयोग करते है। LDAC के प्रायोरिटी मोड में आपको 990kbps तक की बिट-रेट स्पीड प्राप्त होती है।

निष्कर्ष

जी हाँ, ब्लूटूथ कोडेक सबसे जरुरी नहीं लेकिन सबसे जरुरी फैक्टर में से एक जरुर है जो आपको आपकी ब्लूटूथ डिवाइस द्वारा बेहतरीन ऑडियो आउटपुट देने में सक्षम बनाता है। यहाँ पर हम यह जरुर बतायेंगे की ऑडियो आउटपुट की क्वालिटी में हैडफ़ोनों और स्पीकर की क्वालिटी भी मायने रखती है।

अगर आप कोई विडियो देखते है या गेम कहलते है तो आपको ऑडियो और विडियो के सयोजन में थोडा अंतर दिखेगा इसलिए हम कह सकते है की SBC एक सामान्य कोडेक है जो कॉल्स करने के लिए उपयोग कर सकते है लेकिन हाई-एंड उपयोग पर थोडा निराशा मिलती है। दूसरी तरफ aptX में आपको बेहतर बिट रेट मिलता है क्योकि यहाँ पर ADPCM का उपयोग किया जाता है जिस कारण आपको छोटी फाइल मिलती है जो ऑडियो आउटपुट को और बेहतर बनाता है। सबसे अलग LDAC में आपको मिलती है हाई-एनफ म्यूजिक आउटपुट की सुविधा वो भी कम से कम क्वालिटी कमी के साथ जो सबसे बेहतरीन आउटपुट देने में सक्षम है।

अगर अपने वायरलेस हेडफ़ोनों को अपने स्मार्टफोन से जोड़ते है जो aptX या LDAC कोडेक को सपोर्ट करते है, तो आप अपनी डिवाइस की डिफ़ॉल्ट स्ट्रीमिंग कोडेक सेटींग को भी बदल कर बेहतर ऑडियो आउटपुट का मज़ा उठा सकते है।

Android Developers Options 2

Android Developers Options 1

अगर आप एंड्राइड ओरियो यूजर है तो डेवलपर ऑप्शन से आप सीधे ऑडियो कोडेक को बदल सकते है। वैसे अगर आप नए हैडफ़ोन खरीदना चाहते है तो हम आपको aptX या aptX HD सपोर्ट वाले हैडफ़ोन खरीदने की ही सलाह देंगे।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

ImageSony WF-1000XM4 TWS भारत में LDAC ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ

Sony के प्रीमियम WF-1000XM4 ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफ़ोन आज भारत में लॉन्च हो चुके हैं। पिछले साल जून में इन्हें विश्व स्तर पर लॉन्च किया गया था। अब 6 महीने बाद ये भारत में आये हैं। अभी तक Sony की तरफ से ये TWS की सबसे बेहतरीन पेशकश कही जा सकती है। इनमें आपको हाई-रेज़ॉल्यूशन …

ImageRealme Buds Wireless 2 रिव्यु: 3,000 रुपए से कम कीमत में बेस्ट इयरफोन?

इस साल की शुरुआत से ही मार्किट में एक से बढ़ कर एक ऑडियो प्रोडक्ट लांच किये जा रहे है जिनमें सबसे ख़ास होते है इयरफोन और इयरबड्स। काफी लोग इसी उलझन में रहते है की इयरफोन बेहतर रहेंगे या इयरबड्स क्योकि ये बात निजी पसंद पर काफी निर्भर करती है। अगर आपका बजट सीमित …

ImageSamsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max Vs Google Pixel 8 Pro – स्मार्टफोन बाज़ार के टॉप 3 दावेदारों में सबसे बेहतर कौन ?

आखिरकार Samsung का प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन Galaxy S24 Ultra भारतीय बाज़ार में आ चुका है। इस मॉडल में सबसे ख़ास हैं कैमरा, एक फ़ास्ट प्रोसेसर और नया Galaxy AI । ये बाज़ार के सबसे प्रीमियम फोनों में से एक है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1,50,000 रुपए तक है। लेकिन इसी की तरह बाज़ार में …

ImageApple A17 Pro vs Snapdragon 8 Gen 2: मोबाइल प्रोसेसिंग के सबसे तगड़े दावेदारों की जंग में कौन आगे ?

हर साल, लोग तरह-तरह Apple के नए चिपसेट आने का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और इसका मुकाबला Qualcomm के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ करते हैं कि किसका परफॉरमेंस बेहतर है और किसकी गणना शक्ति ज़्यादा है। एक बार फिर वही समय आ गया है, क्योंकि हाल ही में Apple ने अपनी iPhone 15 Pro …

Discuss

Be the first to leave a comment.