Home Uncategorized Vivo Y53s हुआ मीडियाटेक हेलिओ G80 और 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ...

Vivo Y53s हुआ मीडियाटेक हेलिओ G80 और 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Vivo ने आज एक अन्य बजट स्मार्टफोन Y53s को लांच कर दिया है। यह एक किफायती स्मार्टफोन है जिसमे आपको MediaTek Helio G80, ट्रिपल रियर कैमरा, और बड़ी बैटरी जैसे फीचर दिए गये है। आप यह भी कह सकते है यह Vivo Y52s का अपग्रेडेड मॉडल है जो पिछले साल लांच किया गया था। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Vivo Y53s की इंडिया में कीमत और उपलब्धता

Vivo Y53s आपको Deep Sea Blue और Fantastic Raindow कलर विकल्प में स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 19,490 रुपए रखी गयी है। फोन की सेल 9 अगस्त से शुरू होगी।

Vivo Y53s के फीचर

फोन में 6.58-इंच (1600×1080 पिक्सल्स) FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलिओ G80, 8GB रैम के साथ-साथ एंड्राइड 11 आधारित OriginOS 1.0 दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, Vivo Y53s में 64MP का LED फ़्लैश युक्त ट्रिपल रियर कैमरा तथा 16MP का सामने की तरफ सेल्फी कैमरा दिया गया है। 2MP के डेप्थ और मैक्रो सेंसर भी यहाँ शामिल किये गये है।

फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है जिसको 1TB तक बढ़ा सकते है। यहाँ पर आपको साइड फिंगरप्रिंट के साथ फेस एक्सेस दिया गया है जो आपके फेस को स्कैन करके डिवाइस को अनलॉक कर सकता है।

कनेक्टिविटी विकल्प के लिए, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, और एक USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।

Vivo Y53s के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo Y53s
डिस्प्ले  6.58-इंच 90 Hz FHD+ IPS LCD
प्रोसेसर MediaTek Helio G80
रैम 8GB
आंतरिक स्टोरेज 128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 11 आधारित Funtouch OS 11.1
प्राथमिक कैमरा 64MP+2MP+2MP
सेल्फी कैमरा 16MP
माप और वजन 163.95 x 75.3 x 8.5 mm, 189 ग्राम
बैटरी 5,000mAh
अन्य 5G VoLTE, ब्लूटूथ, ड्यूल-सिम, Wi-Fi, जीपीएस, फेस अनलॉक, OTG
कीमत 19,490 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version