Home न्यूज़ Vivo Y30 जल्द होगा इंडिया में 14,990 रुपए की कीमत में लांच,...

Vivo Y30 जल्द होगा इंडिया में 14,990 रुपए की कीमत में लांच, मीडियाटेक चिपसेट और क्वैड कैमरा होगा ख़ास

0

इस साल की शुरुआत से ही विवो आकर्षक डिवाइसों को लांच कर रही है और ताज़ा खबर के अनुसार कंपनी जल्द ही इंडिया में अपना Y सीरीज स्मार्टफोन Y30 को पेश करने वाली है। फोन वैसे तो मलेशिया में पहले ही 4GB रैम, AI क्वैड कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच हो चूका है।

यह इनफार्मेशन अभी Mahesh Telecom के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के जरिये से सामने आई है जिसमे डिवाइस का पोस्टर दिया गया है। इसके अलावा अभी फोन की लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। इस से फेल कंपनी ने Vivo Y50 को जून महीने में ही लांच किया था।

Vivo Y30 के फीचर

सामने की तरफ 6.47-इंच की Ultra O HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। बायोमेट्रिक के लिए पीछे की तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर तो मिलता ही है साथ ही फेस अनलॉक का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड 10 आधारित FunTouch OS मिलता है।

प्रोसेसर की बात करे तो फोन मीडियाटेक हेलिओ P35 चिपसेट पर रन करता है। Y30 को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वरिएन्त के साथ लांच किया है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी फोन को आसानी से 1 दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम है जबकि चार्जिंग के लिए 18W फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया है।

फोटोग्राफी के लिए आपको पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिए गये है। सामने की तरफ पंच होल के तहत 16MP का सेल्फ़ी कैमरा विडियो कालिंग के लिए मिलता है।

Vivo Y30 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo Y30 
डिस्प्ले 6.47-इंच, Ultra O HD+ डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
चिपसेट ओक्टा -कोर मीडियाटेक हेलिओ P35
रैम 4GB
स्टोरेज 128GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
कैमरा 13MP + 8MP + 2MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 16MP
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित FunTouch OS 10 2.0
बैटरी 5,000mAh
अन्य रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G LTE, WiFi 802.11 ac (2.4GHz/5GHz) MIMO, Wi-Fi डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version