Home न्यूज़ Vivo Y19 मीडियाटेक P65 चिपसेट और 6GB रैम के साथ हुआ लांच:...

Vivo Y19 मीडियाटेक P65 चिपसेट और 6GB रैम के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Vivo ने आज वियतनाम और थाईलैंड के मार्किट में अपने लेटेस्ट Vivo Y19 को लांच कर दिया है। विवो की ये सीरीज मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में MediaTek चिपसेट के साथ पेश की गयी है। अभी इसके आधिकारिक रूप से तो कोई जानकरी सामने नहीं आई है लेकिन हम उम्मीद करते है कि ये इंडियन मार्किट में भी जल्द ही देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 730G और स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Vivo Y19 की कीमत और उपलब्धता

Vivo Y19 की थाईलैंड में कीमत THB 6,999 (लगभग 16,400 रुपये) है और वियतनाम मार्किट में 4,990,000 VND (15,000 रुपए लगभग) की कीमत पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन को Magnetic Black और Spring White ग्रेडिएंट फीनिश में पेश किया गया है और यह सेल के लिए 5 नवंबर को पेश होगा।

Vivo Y19 के फीचर

अन्य Y-सीरीज फ़ोनों की तरह यहाँ पर भी आपको प्लास्टिक बैक और नौच डिस्प्ले 6.53-इंच FHD+ साइज़ के साथ दी गयी है। डिवाइस में 90% स्क्रीन टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। पीछे की तरफ आपको ग्रेडिएंट फिनिश ब्लैक और वाइट कलर में मिलती है। Y19 में MediaTek P65 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया है।

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप में तहत आपको 16MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर पोर्ट्रेट शोर्ट के लिए दिए है। सामने 16MP का सेल्फी कैमरा आपको AI-आधारित फीचर के साथ मिलता है।

अन्य फीचर में, 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है जो आपको 17 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। साथ ही यह डिवाइस एंड्राइड पाई आधारित FunTouch OS 9.2 पर रन करता हुआ मिलेगा।

Vivo Y19 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Vivo Y19
डिस्प्ले 6.21-इंच की HD+ डिस्प्ले 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर MeditaTek Helio P65
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई
रियर कैमरा 16MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 5,000mAh
अन्य ड्यूल-सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version