Home अफवाहे/लीक्स इस कीमत पर लॉन्च होगी Vivo X90 सीरीज़, लॉन्च से पहले लीक...

इस कीमत पर लॉन्च होगी Vivo X90 सीरीज़, लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस

0

Vivo ने अपनी Vivo X90 सीरीज़ को नवंबर 2022 में, चीन में लॉन्च किया था। कंपनी ने अपनी X90 सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन, Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ को लॉन्च किया था। कंपनी अब इस सीरीज़ को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है। एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Vivo X90 सीरीज़ को, 3 फरवरी 2023 को ग्लोबल मार्किट में लॉन्च कर सकती है, जिसकी शुरुआत मलेशियाई मार्केटों से होने की सम्भावना है।

यह भी पढ़े :-Samsung ने बताया किस दिन लॉन्च होगी Galaxy S23 सीरीज़

टिपस्टर पारस गुगलानी ने इस बात की जानकारी दी है कि, कंपनी ग्लोबल मार्किट में सीरीज़ के केवल दो स्मार्टफोन, Vivo X90 और Vivo X90 Pro को लॉन्च करेगी। हमें खबर मिली है कि ग्लोबल लॉन्च से पहले ही फ़ोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है।

Vivo X90, X90 Pro कीमत

लीक खबर के अनुसार, Vivo X90 और Vivo X90 Pro की कीमत MYR 3,699 (69,100 रुपये) और RMY 5,299 (99,000 रुपये) होगी। Vivo X90 स्मार्टफोन, ब्रीज ब्लू ( Breeze, Blue) और एस्टेरॉयड ब्लैक (Asteroid Black) दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा। वहीं Vivo X90 Pro केवल लेजेंडरी ब्लैक शेड (Legendary Black shade) में ही आएगा। फोन में 12GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी।

Vivo X90, X90 Pro स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 में आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। Vivo X90 Pro में भी आपको यही डिस्प्ले फीचर्स मिलते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन Dimensity 9200 चिपसेट से लेस हैं। साथ ही दोनों फोन, LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज द्वारा संचालित हैं। Vivo X90 में 4,810mAh की बैटरी है, जबकि Vivo X90 Pro मॉडल में 4,870mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन में 120W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जबकि X90 Pro मॉडल में 50W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।

Vivo X90 स्मार्टफोन में आपको 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा। फोन में अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो शॉट्स के लिए 12MP का कैमरा भी दिया गया है। Vivo X90 Pro के बैक पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 50.3MP का मेन कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। Vivo X90 में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। दोनों ही फ़ोन्स में Vivo V2 ISP, IP64 (X90) में और IPX68 (X90 Pro) जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े :- Drishyam 2 और Vikram Vedha सहित इस हफ्ते यह फिल्मे/वेब सीरीज़ भी होंगी OTT पर रिलीज़, वीकेंड पर होगा एंटरटेनमेंट का ब्लास्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version