Home न्यूज़ Vivo X60 सीरीज होगी मार्च महीने के अंत में इंडिया में लांच,...

Vivo X60 सीरीज होगी मार्च महीने के अंत में इंडिया में लांच, जाने क्या होगा ख़ास

0

Vivo X60 सीरीज को इंडिया में इस महीने के अंत तक लांच किया जा सकता है। डिवाइस से जुडी यह घोषणा कंपनी ने ब्रांड स्ट्रेटेजी डायरेक्टर Nipun Marya के जरिये सामने आई है पर अभी भी सटीक लांच डेट की जानकारी शेयर नहीं की गयी है।

विवो ने इस से पहले पिछले साल दिसम्बर महीने में Vivo X60 और Vivo X60 Pro को लांच किया था जबकि जनवरी महीनें में Vivo X60 Pro+ को भी पेश किया गया था। उम्मीद है की डिवाइस के चीन मे लांच किये गये मॉडल ही इंडिया में देखने को मिले।

Vivo X60 सीरीज के फीचर

सीरीज के तीनो ही फ़ोनों में आपको 6.56-इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इस्तेमाल की जाएगी। सामने की तरफ भी सभी फ़ोनों में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अंतर की बात करे तो बैटरी और प्रोसेसर ही यहाँ मुख्य रूप से अलग है।

Vivo X60 Pro+ में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 48MP अल्ट्रा वाइड, 32MP पोर्ट्रेट लेंस और 8MP का पेरिस्कोप सेंसर देखने को मिलेगा। वही पर X60 Pro में 48MP क्वैड कैमरा सेटअप तथा Vivo X50 में 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है।

प्रोसेसर की बात करे तो X60 Pro+ में स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आती है। X60 Pro और X60 में आपको Exynos 1080 चिपसेट आपको 12GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ मिलती है।

सीरीज के टॉप वैरिएंट में आपको 50W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है वही बडकी दोनों मॉडल में 4,300mAh की बैटरी के साथ आपको 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। तीनो ही डिवाइस 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आती है।

Vivo X60 सीरीज की कीमत और उपलब्धता

चीन में सीरीज को 3498 युआन की शुरूआती कीमत में पेश किया गया है जबकि इंडियन मार्किट में इसकी कीमत से जुडी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version