Home न्यू लांच Vivo X30 Pro और X30 हुए Exynos 980 चिपसेट और 64MP कैमरा...

Vivo X30 Pro और X30 हुए Exynos 980 चिपसेट और 64MP कैमरा सेंसर के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Oppo शायद से पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस को इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी थी तथा अपनी Reno सीरीज में हाइब्रिड ज़ूम के तौर पर इसको पेश किया था। अब Oppo की साथी कंपनी Vivo ने भी अपने लेटेस्ट Vivo X30 Pro को लांच करने के साथ इस सेगमेंट में दस्तक दे दी है। फोन में आपको 5G सपोर्ट, सैमसंग Exynos 980 चिपसेट के साथ 60x हाइब्रिड ज़ूम का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। तो चलिए नज़र डालते है इसके सभी फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: बेस्ट 120fps रिफ्रेश रेट गेम्स आपकी स्मूथ AMOLED डिस्प्ले डिवाइस के लिए

Vivo X30 Pro के फीचर

विवो की लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस Vivo X30 Pro में आपको सामने की तरफ 6.44-इंच की FHD+ sAMOLED पंच-होल डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर भी देखने को मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ सैमसंग की 8nm आधारित Exynos 980 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन को मार्किट में 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते है।

फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका पेरिस्कोप सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप। पीछे की तरफ 64 मेगापिक्सेल वाला प्राइमरी सेंसर तथा 32MP का सेकंड्री सेसर और 8 मेगापिक्सेल के अल्ट्रा-वाइड सेंसर के अलावा एक 13MP का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस भी दिया गया है जो 60x तक हाइब्रिड ज़ूम को सपोर्ट करता है। सामने की तरफ आपको 32MP का ही सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

Vivo X30 Pro में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया है। Vivo X30 Pro आपको एंड्राइड पाई आधारित FunTouch OS पर रन करता हुआ मिलता है।

अगर बात करे Vivo X30 की तो इसमें और प्रो वरिएन्त में सिर्फ एक ही अंतर है की यहाँ आपको पेरिस्कोप कैमरा सेंसर देखने को नहीं मिलता है बाकि स्पेसिफिकेशन एक दम समान है।

Vivo X30 Pro vs Vivo X30 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo X30 Pro | Vivo X30
डिस्प्ले 6.44-इंच, sAMOLED डिस्प्ले (2340×1080 पिक्सेल), पंच होल डिस्प्ले
चिपसेट ओक्टा-कोर Exynos 980
रैम 8GB LPDDR4x
स्टोरेज 128GB/256GB (UFS 3.0)
बैटरी 4350mAh, 33W फ़ास्ट चार्जर
माप और वजन 159.53×75.23×8.13mm; 198.5 ग्राम
फ्रंट कैमरा 32MP
रियर कैमरा 64MP + 32MP + 8MP + 13MP (सिर्फ X30 Pro में)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित Funtouch OS 9
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version