Vivo ने हाल ही में अपनी Vivo X200 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था, और अब जल्द ही कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने Vivo X200 सीरीज इंडिया लॉन्च को टीज़ करना भी शुरू कर दिया है, इसके अतिरिक्त इसका प्रमोशन पेज Amazon और Flipkart पर भी लिस्ट हो गया है। हाल ही में इसके इंडिया लॉन्च की तारीख भी सामने आयी है। आगे इसके भारत में लॉन्च की तारीख और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo X200 सीरीज इंडिया लॉन्च की तारीख
कंपनी ने Flipkart और Amazon के माध्यम से इस सीरीज को टीज़ करना शुरू कर दिया है, टीज़र के अनुसार इस सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जायेगा, लेकिन कुछ लीक्स के अनुसार इस सीरीज को 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जायेगा। भारतीय टिपस्टर @yabhishekhd के अनुसार इसकी सेल 19 दिसंबर से शुरू हो सकती है।
ईकॉमर्स लिस्टिंग के अनुसार इस सीरीज में भारत का पहला 200 मेगापिक्सल Zeiss APO टेलीफ़ोटो सेंसर मिलने वाला है, इसके अतिरिक्त ये सीरीज Dimensity 9400 चिपसेट द्वारा संचालित होगी, और इसमें V3+ इमेजिंग चिप भी शामिल की गयी है। भारत में इस सीरीज के सिर्फ दो मॉडल्स Vivo X200 और Vivo X200 Pro को ही लॉन्च किया जायेगा, इसका Mini वैरिएंट भारत में लॉन्च नहीं होगा।
Vivo X200 सीरीज भारत में कीमत
हालाँकि कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत की पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इस Vivo X200 को 70,000 रूपए की कीमत और Vivo X200 Pro को 90,000 रूपए की कीमत पर पेश किया जा सकता है। इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है, कि कंपनी ने Vivo X100 को 63,999 रूपए की कीमत पर पेश किया था, बाकि सही कीमत इसके लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।
Vivo X200 सीरीज फीचर्स
फीचर्स का अंदाजा हम इसके चीनी वैरिएंट से लगा सकते हैं, जिसके अनुसार Vivo X200 में 6.67 इंच का 10-bit OLED LTPS क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो HDR10+ और 4500 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, और 50 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन 5800mAh बैटरी के साथ आता है, और 90W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
वहीँ Vivo X200 Pro में 1.63mm पतले बेज़ेल्स के साथ 6.67 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, इसके अतिरिक्त 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए फ़ोन में Vivo की V3+ इमेजिंग चिप का भी उपयोग किया गया है। ये 6000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है, और 90W फ़ास्ट चार्जिंग को ही सपोर्ट करता है।
ये पढ़ें: Techno Phantom V सीरीज इंडिया लॉन्च टीजर आया सामने, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।