Home न्यू लांच दो डिस्प्ले और फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लॉन्च हुए Vivo X Fold...

दो डिस्प्ले और फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लॉन्च हुए Vivo X Fold 2 और X Flip

0

फोल्डेबल स्मार्टफोनों की दुनिया में दो नए स्मार्टफोनों के दस्तक दी है। Vivo ने आज अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 2 को लॉन्च किया है और साथ ही Vivo X Flip के साथ कंपनी ने अपना पहला क्लैमशेल फ्लिप फ़ोन बाज़ार में उतारा है। इनमें Fold 2 नवीनतम प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 पर काम करता है, वहीँ X Flip में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर है। फिलहाल इन स्मार्टफोनों को अभी चीन में ही पेश किया गया है। आइये इनके में और विस्तार से चर्चा करते हैं।

कीमतें और उपलब्धता

Vivo X Flip में दो स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं। वहीँ रंगों की बात करें तो, इसे तीन काले (Diamond Black), बैंगनी (Purple) और सुनहरे (Silk Gold) रंगों में ख़रीदा जा सकता हैं।

  • 12+256GB – 5,999 युआन (लगभग 71,640 रूपए)
  • 12+512GB – 6,699 (लगभग  80,000 रूपए)

Vivo X Fold 2 में भी दो स्टोरेज मॉडल हैं और तीन ही कलर वैरिएंट भी –  काला (Shadow Black), लाल (China Red) और नीला (Azure Blue)।

  •  12+256GB – 8,999 युआन (लगभग 1,07,455 रूपए)
  • 12+512GB – 9,999 (लगभग 1,19,400 रूपए)

vivo X Fold 2

Vivo X Fold 2 में 8.03-इंच की प्राइमरी E6 AMOLED डिस्प्ले, 2160 × 1916 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मौजूद है। इसमें ड्रॉपलेट हिन्ज मैकेनिज़्म है, जिसे फोल्ड कर देने पर आप दूसरी बाहरी डिस्प्ले से मिलेंगे, जो कि 6.53-इंच की 120Hz AMOLED स्क्रीन है और फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी। इसमें हिन्ज सिस्टम, पिछले Vivo X Fold के मुकाबले हल्की है और कंपनी के अनुसार पहले से मज़बूत है।

इन दोनों ही डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और दोनों में 16MP का सेल्फी कैमरा भी है। Vivo X Fold 2 के रियर पैनल पर तीन कैमरे नज़र आ रहे हैं, जिनमें मुख्य 50MP का कैमरा Sony IMX866V सेंसर और OIS के साथ मौजूद है, इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 12MP का पोर्ट्रेट लेंस भी यहां दिए गए हैं। कैमरा की बेहतर परफॉरमेंस के लिए यहां Vivo की V2 image चिप भी है, जिससे तस्वीरों में HDR की क्वॉलिटी भी बढ़ती है और तस्वीरों व वीडियो रिकॉर्डिंग में नॉइज़ भी कम होता है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4800 mAh की बैटरी है, जो 120W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। फ़ोन में OriginOS है, लेकिन फोल्डेबल और बड़ी स्क्रीन के अनुसार इसमें बदलाव भी किये गए हैं।

Vivo X Flip

Vivo X Flip, कंपनी का पहला फ्लिप फ़ोन है, जो अब सीधे Samsung Galaxy Flip 4 को टक्कर देगा। इसमें बाहर की तरफ आपको 3-इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है। ये AMOLED स्क्रीन है, जिस पर आप लहभग सभी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे, जैसे मैसेज करना, नोटिफिकेशन देखना, इत्यादि।

इसके अलावा Flip खोलने पर इसमें आपको 6.74-इंच की फुल एचडी+ AMOLED मिलेगी, जिसमें LTPO पैनल का इस्तेमाल किया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। इसमें भी वॉटरड्रॉप हिन्ज का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 32MP का पंच-होल फ्रंट कैमरा है। हालांकि इसके रियर पैनल पर केवल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ही है, जो एक गोल रिंग Zeiss की ब्रैंडिंग के साथ फिट किये गए हैं। इनमें 50MP का मुख्य कैमरा Sony IMX866V सेंसर के साथ और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल हैं।

Vivo X Flip ओक्टा कोर Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ फ़ोन में 12GB की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इसमें Fold के मुकाबले थोड़ी छोटी 4400 mAh की बैटरी है, जो 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, इसमें भी आपको Android 13 आधारित Origin OS 3 मिलता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version