Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 इस कीमत पर होंगे उपलब्ध

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung ने आज विश्व स्तर पर अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। भारत में भी Samsung Galaxy Z Fold 5 और Samsung Galaxy Z Flip 5 की घोषणा कर दी गयी है। कंपनी ने इन डिवाइसों को आज सीओल, कोरिया में होने वाले Galaxy Unpacked event में लॉन्च किया है। इन नए फोल्डेबल स्मार्टफोनों में आपको Fold 4 और Flip 4 के मुकाबले कई बेहतरीन अपग्रेड देखने को मिलेंगे। इन दोनों में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मौजूद है और हिन्ज पर भी काम किया गया है। इसके अलावा Galaxy Z Flip 5 की कवर डिस्प्ले भी पहले के मुकाबले बड़ी है।

ये पढ़ें: Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के पूरे स्पेसिफिकेशन और रेंडर लीक

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की कीमतें और उपलब्धता

इन दोनों स्मार्टफोनों को आप आज यानि 27 जुलाई से ही भारत में प्री-बुक कर सकते हैं। Galaxy Z Fold 5 प्लैटिनम रंग में उपलब्ध होगा। वहीँ Galaxy Z Flip 5 को आप ग्रे, हरे और नीले रंगों में खरीद सकते हैं।

जो ग्राहक 27 जुलाई, 2023 को दोपहर 12 बजे होने वाले Samsung Live के दौरान Galaxy Z Flip 5 को प्री-बुक करेंगे, उन्हें 4199 रुपए का सिलिकॉन केस मुफ्त में मिलेगा और जो Fold 5 को इस दौरान प्री-बुक करते हैं, वो स्ट्रैप वाला स्टैंडिंग केस जिसकी कीमत 6299 रुपए है, मुफ्त में पा सकते हैं।

Galaxy Z Fold 5

  • 256GB मॉडल – 1,54,999 रुपए
  • 512GB मॉडल – 1,64,999 रुपए
  • 1TB मॉडल – 1,84,999 रुपए

Samsung Galaxy Z Flip 5

  • 256GB मॉडल – 99,999 रुपए
  • 512GB मॉडल – 1,09,999 रुपए

Samsung Galaxy Z Fold 5 स्पेसिफिकेशन

इस बार भी यहां इसके डिज़ाइन में आरमोर एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। हिन्ज भी पहले से बेहतर है और कवर डिस्प्ले पर सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस है। यही ग्लास रियर पैनल पर भी मौजूद है। इसके अलावा फ़ोन IPX8 सर्टिफिकेशन के साथ काफी हद तक पानी से भी सुरक्षित है। डिज़ाइन के साथ साथ यहां पर्यावरण अनुकूलन का भी ध्यान रखा गया है। इसकी बनावट में पहले के मुकाबले और भी ज़्यादा री-साइकिल मटेरियल इस्तेमाल हुआ है। इस नए फोल्डेबल डिवाइस से लेकर इसके पैकेजिंग बॉक्स में इस्तेमाल होने वाला पेपर भी रीसायकल मटेरियल से बना है। इसके अलावा नए Fold के साथ आपको जो S-Pen मिल रहा है, वो पहले के मुकाबले स्लिम और बेहतर ट्यून किया गया है, जिससे राइटिंग के अनुभव को और बेहतर किया जा सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 5 में 7.6-इंच की इनफिनिटी फ्लेक्स डायनामिक 2X AMOLED डिस्प्ले है, जो QXGA+ (2176 x 1812 रेज़ॉल्यूशन) और 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आयी है। ये पहले के मुकाबले 30% ब्राइट है और 1750 निट्स ब्राइटनेस के साथ आयी है। इस डिस्प्ले पर 4MP का अंडर-डिस्प्ले सेल्फी सेंसर भी मौजूद है।

वहीँ बाहर की तरफ 6.2 इंच की HD+ डायनामिक AMOLED कवर डिस्प्ले मौजूद है। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। फ़ोन में दो स्टोरेज विकल्प मौजूद हैं, जिनमें 12GB की LPDDR5x रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मौजूद है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। Galaxy Z Fold 5 में भी ट्रिपल रियर कैमरे ही हैं। इनमें वही 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफ़ोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x स्पेस ज़ूम के साथ मौजूद हैं। सेल्फी के लिए भी कवर डिस्प्ले पर 10MP का सेंसर दिया गया है और मेन डिस्प्ले पर भी 4MP का कैमरा है।

इस Android 13 आधारित फ़ोन में 4400mAh की बैटरी दी गयी है। साथ ही 25W फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। फ़ोन में साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है। अन्य फीचरों में USB Type-C ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, ड्यूल बैंड Wi-Fi 802.11 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC, इत्यादि फ़ीचर मौजूद हैं।

ये पढ़ें: अगस्त 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in August 2023

Samsung Galaxy Z Flip 5 स्पेसिफिकेशन

Snapdragon 8 Gen 2 पर चलने वाले Samsung Galaxy Z Flip 5 में 6.7-इंच की फुल एचडी+ इनफिनिटी फ्लेक्स डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। इसमें भी आपको 1 से 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इस बार यहां कवर डिस्प्ले काफी बड़ी 3.4-इंच की है। ये AMOLED स्क्रीन HD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी और इसमें रिफ्रेश रेट केवल 60Hz तक ही सीमित है। हालांकि कवर डिस्प्ले 1600nits ब्राइटनेस के साथ यहां काफी ब्राइट है।

इस बार स्क्रीन के अनुसार, यहां और भी कस्टोमाइज़ेशन किये गए हैं, जैसे ग्राफिकल क्लॉक (घड़ी), जो नयी Galaxy Watch 6 के फेस से मेल खा सके। पहले से बेहतर Flex Window जो आपको तेज़ी से सभी जानकारी एक्सेस करने का मौका देगी। इसके अलावा मौसम की जानकारी, म्युज़िक प्लेबैक, मीडिया कंट्रोल, Google फाइनेंस विजेट, इत्यादि जैसे Widget भी हैं।

Galaxy Z Flip 5 में भी पिछले Flip 4 की तरह 12MP + 12MP के ड्यूल रियर कैमरा हैं, लेकिन कंपनी की मानें तो, Nightography यानि लो-लाइट फोटोग्राफी को पहले से बेहतर किया गया है। साथ ही यहां AI आधारित इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग (ISP) अल्गोरिथम भी है, जो तस्वीरों में रंगों और डिटेल को बेहतर करती है और लो-लाइट में नॉइज़ को कम करती है।

इसमें भी कंपनी ने री-साइकिल मटेरियल का काफी इस्तेमाल किया है।

Galaxy Z Flip 5 में 3700mAh की बैटरी है, जो 25W की फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग की क्षमता के साथ आती है।

अन्य फीचरों में USB Type-C ऑडियो, IPX8 सर्टिफिकेशन, ड्यूल सिम स्लॉट, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, ड्यूल बैंड Wi-Fi 802.11 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC, इत्यादि फ़ीचर मौजूद हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

Imageभारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 4 और Flip 4; यूरो और डॉलर के मुकाबले भारतीय कीमतों में बड़ा अंतर

Samsung ने 10 अगस्त को Galaxy Unpacked event में Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को लॉन्च किया और आज ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में दाखिल हुए हैं। युरोपियन और अमेरिका के बाज़ारों के मुकाबले यहां इन स्मार्टफोनों की कीमतें थोड़ी ज़्यादा हैं, हालांकि पिछले साल के Galaxy Z सीरीज़ …

ImageSamsung Galaxy Fold 4 और Flip 4 लॉन्च; जानें इन प्रीमियम फोनों के फ़ीचर और कीमतें

Samsung ने आज Galaxy Unpacked event में Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को लॉन्च किया। इन प्रीमियम स्मार्टफोनों को Qualcomm के लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ विश्व भर में पेश किया गया है। अच्छ बात ये है कि इन स्मार्टफोनों में आपको फीचरों में तो अच्छे अपग्रेड मिलेंगे, …

Imageक्या Samsung लॉन्च करने वाला है एक अन्य नया फोल्डेबल Galaxy Z Fold 6 Ultra? जानें पूरी ख़बर

Samsung इस साल जुलाई महीने के शुरूआती दिनों में बाज़ार में नए फोल्डेबल लॉन्च कर सकती है। इनमें गैलेक्सी Galaxy Z Fold 6 / Fold 6 SE और Z Flip 6 तो आएंगे ही, लेकिन इसके अलावा इंटरनेट पर एक अन्य मॉडल Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra के लॉन्च होने की खबरें भी सामने …

Imageएक्सक्लूसिव: Samsung Galaxy Z Fold 6 के 360-डिग्री वीडियो और 5K रेंडरों में देखें आकर्षक डिज़ाइन

Galaxy Z Fold 6 के लीक और अफवाहें और धीरे धीरे ज़ोर पकड़ रहे हैं। हाल ही में ये भी सामने आया है कि Samsung इस बार अपने फोल्डेबल फोनों की नयी जनरेशन, Galaxy Ring और Galaxy XR को अगस्त नहीं बल्कि जुलाई में ही लॉन्च कर सकती है। पिछले साल आया Galaxy Z Fold 5, …

Discuss

Be the first to leave a comment.