Vivo V50 के बाद अब कंपनी इसी सीरीज़ के दूसरे और मिड-रेंज फोन Vivo V50e को भारत में लॉन्च करने वालो है। ये फोन 10 तारीख को भारतीय बाज़ार में दस्तक देगा, लेकिन उससे पहले ही ट्विटर (जो अब x.com है) पर इसकी कीमतें और स्टोरेज वैरिएंट लीक हो चुके हैं।
ट्विटर पर AN Leaks द्वारा एक पोस्ट शेयर की गयी है, जिससे पता चलता है कि ये दो स्टोरेज मॉडलों में आएगा और उनकी कीमतों की जानकारी भी है। इस पोस्ट के अनुसार Vivo V50e के बेस मॉडल में 8GB की रैम और 128GB स्टोरेज होगी, जिसकी कीमत 28,999 रुपये है। वहीँ इसके दूसरे मॉडल में भी 8GB रैम ही है, लेकिन स्टोरेज इसमें 256GB की होगी। इस पोस्ट के अनुसार, इस मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है। आप नीचे ये पोस्ट देख भी सकते हैं।
ये पढ़ें: अप्रैल 2025 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in April 2025
अब ये पोस्ट कितना सही है, ये जानने के लिए हमें 10 अप्रैल, दोपहर 12 बजे तक का इंतज़ार करना होगा। ये वही समय है, जब V50e को कंपनी आधिकारिक तौर पर बाज़ार में पेश करने वाली है और उसकी कीमतों की घोषणा भी की जाएगी।
कंपनी अपने इस फोन का प्रोडक्ट पेज अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लाइव कर चुकी है।
ये पढ़ें: Moto Edge 60 Fusion alternatives: Edge 60 Fusion खरीदने से पहले ये फोन देखना न भूलें
Vivo V50e स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

Vivo V50e के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन कंपनी लॉन्च से पहले बता चुकी है। ये फोन एक अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन के साथ आएगा, जिसमें क्वाड-कर्व्ड AMOLED 120Hz डिस्प्ले आएगी। कंपनी ने अनुसार ये एक कैमरा सेंट्रिक फोन होने वाला है, जिसमें 50MP फ्रंट कैमरा आएगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा।
इसके अलावा इसके रियर कैमरा सेटअप में भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और “Wedding Portrait Studio” जैसे फीचर मिलेंगे। ये नया मोड इंडिया एक्सक्लूसिव होगा, जो केवल V-सीरीज़ के फोनों में ही है।
इस फोन में AI फीचर भी मौजूद होंगे, जैसे AI Image Expander, जो आपके तस्वीरों को किनारों से बढ़ाने में मदद करेगा। इसके अलावा AI Note Assist, AI Transcript Assist, Circle to Search, इत्यादि।
ये फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ आने वाला है, जो कि 4nm प्रोसेस पर बना है। इसके अलावा Vivo V50e में Android 15 पर Funtouch OS 15 स्किन मौजूद रहेगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































