Home बेस्ट 5 2023 फरवरी में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in February 2023 )

2023 फरवरी में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in February 2023 )

0

2023 जनवरी में हमने Redmi Note 12 सीरीज़ और iQOO 11 जैसे स्मार्टफोनों को भारतीय बाज़ार में लॉन्च होते देखा है। अब फरवरी 2023 भी दूर नहीं है और इसमें और भी शानदार फ़ोन देखने को मिलेंगे। फरवरी 2023 की शुरुआत के साथ ही सबसे पहले Samsung Galaxy S23 सीरीज़ विश्व स्तर पर लॉन्च होगी। इसके अलावा Vivo की X90 सीरीज़ भी इसी महीने में भारत में दस्तक दे सकती है। फरवरी के इस महीने में आपको जनवरी के मुकाबले कई बेहतरीन स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं कि फरवरी 2023 में आने वाले स्मार्टफोन्स ( Upcoming smartphones in February 2023 ) कौन से हैं।

ये पढ़ें: लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 SOC के साथ Samsung ने लॉन्च किए Galaxy S23 और Galaxy S23+ स्मार्टफोन

फरवरी 2023 में आने वाले मोबाइल फ़ोन्स ( Upcoming Mobile Phones in February 2023 )

1. Samsung Galaxy S23 सीरीज़

फरवरी के पहले ही दिन यानि 1 फरवरी 2023 को Samsung अपनी अगली फ्लैगशिप Galaxy S23 सीरीज़ को लॉन्च करेगा। इसमें तीन स्मार्टफोन Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra होंगे और सभी में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, IP68 सर्टिफिकेशन, 120Hz डिस्प्ले होंगी।

S23 और S23+ में ट्रिपल रियर कैमरा, जिनमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP का 3x टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हैं। वहीँ Galaxy S23 Ultra में 200MP का प्राइमरी सेंसर होगा। Samsung Galaxy S23 में 3,900mAh की बैटरी, वही 25W चार्जिंग के साथ आएगी और इसमें 6.1-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले होगी।

वहीँ Galaxy S23+ में 6.6-इंच की फुल एचडी+ 120Hz OLED डिस्प्ले है। इसमें बैटरी थोड़ी बड़ी 4,700mAh की है और इसमें 45W फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी।

Galaxy S23 Ultra में 6.8 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ नज़र आएगी।

इसके अलावा इनमें Gorilla Glass Victus 2, ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi 6E, अल्ट्रा-सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और One UI 5.1 नए फ़ीचर हो सकते हैं।

2. Vivo X90 series

Vivo X90 सीरीज़ भी विश्व स्तर पर फरवरी 2023 में ही लॉन्च की जाएगी। हालांकि अभी इसके लॉन्च की तारीख़ स्पष्ट नहीं है, लेकिन पूरे आसार हैं कि ये फरवरी में ही आएगी। चीन में इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिनमें Vivo X90 Pro Plus Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आने वाला पहला फ़ोन था। इसके अलावा इस सीरीज़ में Vivo X90 Pro और बेस मॉडल Vivo X90 को MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट के लाया गया। हालांकि अब इनमें से भारत में कोई दो आएंगे या कंपनी तीनों ही स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। अभी ये नहीं कहा जा सकता है।

तीनों ही स्मार्टफोनों में Android 13 के साथ OriginOS 3 स्किन दी गयी है। इसके अलावा इनमें आपको 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा वनीला मॉडल X90 में 50 (Sony IMX866 सेंसर) + 12MP + 12MP के ट्रिपल रियर सेंसर और X90 Pro में 50MP (Sony IMX989 सेंसर) + 50MP (IMX758 सेंसर) + 12MP (Sony IMX663 सेंसर) के ट्रिपल रियर सेंसर दिए गए हैं। वहीँ हाई एन्ड वैरिएंट Pro Plus में 50MP प्राइमरी Sony IMX989 सेंसर, 48MP अल्ट्रा वाइड Sony IMX598 सेंसर, 50MP पोर्ट्रेट Sony IMX758 सेंसर और 64MP का 3.5X पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो OmniVision OV64B सेंसर को मिलाकर चार रियर कैमरे हैं।  

ये पढ़ें: Samsung Galaxy अनपैक्ड इवेंट 2023: लॉन्च हुई Galaxy Book 3 लैपटॉप सीरीज़, जानिए स्पेक्स और कीमत

3. OnePlus 11 5G

OnePlus 11, 7 फरवरी 2023 को भारत में लॉन्च होगा। ये एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ Adreno 740 GPU मौजूद है। फ़ोन में इस बार 12GB नहीं बल्कि 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के विकल्प उपलब्ध होंगे। चीन में इसे ColorOS के साथ इस्तेमाल किया गया है, लेकिन भारत में ये OxygenOS के साथ आ सकता है।

OnePlus 11 में 6.7-इंच की QHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले, 2K रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ मिलेगी। फ़ोन में प्राइमरी कैमरा Sony IMX890 सेंसर के साथ आएगा, वहीँ 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर Sony IMX581 सेंसर के साथ और तीसरा 32MP का टेलीफ़ोटो सेंसर भी Sony IMX709 सेंसर के साथ फिट किया गया है। चूँकि ये तीनों ही Sony सेंसर हैं, तो कैमरा परफॉरमेंस भी यहां आपको काफी अच्छी मिलेगी। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी भी 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। मिलेगी।

4. OnePlus 11R 5G

OnePlus 11 के साथ ही OnePlus 11R भी बाज़ारों में एंट्री ले सकता है, लेकिन ये फ्लैगशिप नहीं बल्कि अप्पर मिड-रेंज श्रेणी का फ़ोन होगा, जिसमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट आएगा। Amazon India की एक नोटिफिकेशन भी इसी बात की तरफ इशारा करती है। इसमें भी आपको 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, लेकिन यहां फुल एचडी+ रेज़ोल्यूशन है।

इसके अलावा OnePlus 11 के मुकाबले यहां कैमरे में भी अंतर है, इसमें आपको 50 प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस +2MP का एक तीसरा सेंसर भी मिलेगा। हालांकि बैटरी इसमें भी आपको 5000mAh की मिलती है और 100W की ही फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।

5. iQOO Neo 7

iQOO Neo 7 5G  भी 16 फरवरी 2023 को भारत में आएगा। इस स्मार्टफोन में Dimensity 8200 चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज आएगी। फ़ोन में 6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।

इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करे तो, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP+2MP के डेप्थ और मैक्रो सेनोर आने के आसार हैं। सेल्फी तथा वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है और सॉफ्टवेयर में यहां लेटेस्ट एंड्राइड 13 आ सकता है।

6. Oppo Reno 8T

OPPO Reno 8 सीरीज़ तो भारत में लॉन्च नहीं होगी, लेकिन कंपनी इस सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Reno 8T 5G लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन की एक लाइव वीडियो भी ऑनलाइन लीक हुई है। इस वीडियो के अनुसार फ़ोन में पिल की आकार का कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का आ सकता है। इसके अलावा फ़ोन में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है।

ये एक किफायती स्मार्टफोन होगा, जिसमें Snapdragon 695 चिपसेट मिल सकता है। इसमें 4800mAh की बैटरी मिल सकती है और 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आएगा। इस स्मार्टफोन में 256GB तक के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे, जिनकी कीमतें 20,000 रूपए से शुरू हो सकती हैं।

7. Poco X5 Pro

Poco का भी एक फ़ोन हाल ही में हार्दिक पंड्या द्वारा टीज़ किया गया है और लीक खबरों के अनुसार ये फ़ोन Poco X5 Pro ही है। रिपोर्ट कहती हैं कि ये फ़ोन फरवरी के पहले ही हफ्ते में लॉन्च होगा।

Poco X5 Pro में 120Hz OLED डिस्प्ले, Snapdragon 778G चिपसेट, 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। इस हैंडसेट में भी 67W फ़ास्ट चार्जिंग चिपसेट और 108MP के प्राइमरी कैमरा समेत ट्रिपल रियर सेंसर होंगे।

8. Moto G53

Moto G53 5G विश्व स्तर पर लॉन्च हो चुका है और अब ये फरवरी में भारत में दस्तक दे सकता है। ये एक किफ़ायती स्मार्टफोन है, जिसमें 6.5-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले आएगी। फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर पर है और साथ में 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी। इसमें 5000mAh की बैटरी, 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।

Moto G53 5G में ट्रिपल रियर कैमरा आने के आसार हैं, इसमें ऊपर बायीं तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा व 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकते हैं।

9. Infinix Zero 5G

Infinix Zero 5G भी भारत में 4 फरवरी 2023 को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में आपको Dimensity 1080 चिपसेट, 6.78-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले, Android 12 आधारित XOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फ़ीचर आ सकते हैं।

बताया जा रहा है है कि, Zero 5G 2023 में 5,000mAh की बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें आपको 16MP की सेल्फी कैमरा, 50MP कैमरा समेत ट्रिपल रियर सेंसर मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 20,000 रूपए के आस-पास ही होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version