Home न्यूज़ Twitter यूज़र्स के लिए बुरी ख़बर ! इतने करोड़ लोगों का डाटा...

Twitter यूज़र्स के लिए बुरी ख़बर ! इतने करोड़ लोगों का डाटा लीक, आपका डाटा इसमें शामिल है या नहीं, ऐसे कर सकते हैं चेक

0

जितनी तेज़ी से सभी चीज़ें डिजिटल होती जा रही हैं और टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, उतनी ही तेज़ी से ऑनलाइन क्राइम भी। हाल ही में आयी रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 200 मिलियन ट्विटर उपयोगकर्ताओं का डाटा हैकर्स के हाथ लग चुका है, जिसमें इन लोगों के ई-मेल आईडी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। एक सिक्योरिटी रिसर्च करने वाले की मानें तो, हैकर्स ने लगभग 200 मिलियन Twitter यूज़र्स की ई-मेल आईडी एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम को बेच दी हैं। इनका दावा है कि इस हैकिंग के कारण आगे और बहुत सारी हैकिंग, फिशिंग (ई-मेल सम्बंधित स्कैम) और डॉक्सिंग (किसी व्यक्ति या संस्था की निजी जानकारी ढूंढकर उसे ऑनलाइन परेशान करना) होने की पूरी सम्भावना है।

सिक्योरिटी रिसर्चर, Alon Gal द्वारा ये रिपोर्ट सामने आयी है। अलोन गल एक इजराइल के साइबरसिक्योरिटी कंपनी, मॉनिटरिंग फर्म Hudson Rock में काम करने वाले उच्च अधिकारी हैं। इन्होंने ही Linkedin पर इस Twitter यूज़र्स के डाटा को हैक करने से सम्बंधित पोस्ट शेयर किया था। Gal ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि, “इस लीक हुए डाटाबेस में ट्विटर यूज़र के 235,000,000 यूनिक रिकॉर्ड शामिल हैं और इसमें इनके ई-मेल एड्रेस भी शामिल हैं। और अब इस डाटा लीक के कारण से बहुत सारी हैकिंग, फिशिंग और डॉक्सिंग जन्म लेगी। ये अब तक का इनके द्वारा देखा गया सबसे महत्वपूर्ण लीक है।”

ये पढ़ें: Twitter Community Notes: क्या है ये नया फ़ीचर और कैसे आप कर सकते हैं इस्तेमाल

Gal ने इससे पहले दिसंबर में भी Twitter हैक से सम्बंधित खबर शेयर की थी। Gal ने LinkedIn पर पहले भी एक ऐसी खतरनाक शख्स का दावा किया था, जो ऑनलाइन लगभग 400,000,000 ट्विटर यूज़र्स के डाटा को बेचने की कोशिश कर रहा है। ये डाटा प्राइवेट है और इसमें करोड़ों लोगों की ई-मेल आईडी और फ़ोन नंबर जैसी निजी जानकारी है।

इस रिसर्चर के अनुसार, इस हैकर ने पहले 1,000 चुने हुए एकाउंट्स का डाटा पहले ही सैंपल के तौर पर लीक किया था। इन एकाउंट्स में AOC, Brian Krebs, Vitalik Buterin, Kevin O’Leary, Donald Trump JR, इत्यादि जैसे नामचीन लोगों के एकाउंट्स शामिल यहीं।

कहीं इस डाटाबेस में आपकी जानकारी तो शामिल नहीं थी, ये जानने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले https://haveibeenpwned.com/ पर जाएँ।
  • अब यहां अपनी ई-मेल आईडी टाइप करें, जिससे आपका ट्विटर लॉग-इन करते हैं।
  • ई-आमिल आईडी डालते ही आपको पता चल जायेगा कि आपका डाटा भी लीक हुआ है या नहीं।

Exit mobile version