ठण्ड के महीनें शुरू होने वाले हैं, और अब नहाने के लिए गरम पानी की जरुरत पड़ेगी, ऐसे में एक अच्छा और किफायती वॉटर हीटर हम सभी के घर में होना चाहिए, ताकि हम जब चाहें, बिना किसी परेशानी के आसानी से पानी गरम करके नहा लें। यदि आपको नहीं पता है, कि आपके लिए कौनसा वॉटर हीटर बेस्ट होगा, तो इस लेख में हमनें टॉप 10 बेस्ट बाथरूम वॉटर हीटर्स 2024 की जानकारी दी है, जिससे आपको अपने लिए एक सही वॉटर हीटर चुनने में आसानी होगी।
ये पढ़ें: Gmail AI स्कैम से हो रहें लोगों के अकाउंट हैक, आप भी न करें ये गलती
टॉप 10 बेस्ट बाथरूम वॉटर हीटर्स 2024
| वॉटर हीटर | कीमत |
|---|---|
| Havells Adonia Spin 15-Litre Vertical Storage Water Heater | 14,260 रूपए |
| Symphony Sauna 15 L Storage Water Heater | 10,691 रूपए |
| Kenstar Marvel 10 L Storage Water Heater | 7,499 रूपए |
| Bajaj Shield Series Immorto 25 L Storage Water Heater | 8,299 रूपए |
| Haier Estile 25 L Storage Water Heater | 8,599 रूपए |
| Hindware Xceed Digi 25 L Storage Water Heater | 5,999 रूपए |
| BPL BSWHABS 25L Storage Water Heater | 8,490 रूपए |
| Amplesta ASWH15LP Plus 15 L Storage Water Heater | 5,599 रूपए |
| Symphony Spa 15 L Storage Water Heater | 15,941 रूपए |
| Crompton Classic DLX 15 L Storage Water Heater | 6,099 रूपए |
Havells Adonia Spin 15-Litre Vertical Storage Water Heater
ये Havells कंपनी का एक शानदार वॉटर हीटर है, जो प्लास्टिक बॉडी और वाटरप्रूफ डिज़ाइन के साथ आता है, और इसमें 15 लीटर पानी की क्षमता मिलती है। इसमें आपको टेम्प्रेचर सेसिंग कलर चेंजिंग LED रिंग नॉब भी मिलता है। इसमें इनकोलॉय ग्लास-कोटेड हीटिंग एलिमेंट को शामिल किया गया है, जो ऑक्सीकरण और कार्बोनेशन प्रतिरोधी प्रकृति का होने के कारण उच्च तापमान में भी बेहतर हीटिंग परफॉरमेंस देता है। इस वॉटर हीटर में टैंक के साथ स्टेनलेस स्टील कोर वाली एनोड रॉड का भी उपाय किया गया है।
Symphony Sauna 15 L Storage Water Heater
यदि आपको और भी बेहतर परफॉरमेंस वाला वॉटर हीटर चाहिए, तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ये वॉटर हीटर 15 लीटर पानी की क्षमता के साथ आता है, और इसमें आपको वॉटर प्रूफ और रस्ट प्रूफ बॉडी मिलती है। इसमें 2000W की पॉवर दी गयी है। इसमें इनकोलॉय ग्लास-कोटेड हीटिंग एलिमेंट का उपयोग किया गया है। प्रोडक्ट पर 2 साल की, हीटिंग एलिमेंट पर 3 साल की, और टैंक पर 7 साल की वारंटी मिलती है।
Kenstar Marvel 10 L Storage Water Heater
ये भी एक प्रचलित और भरोसेमंद कंपनी है, जिसमें आपको 25 लीटर तक पानी की क्षमता वाला ये वॉटर हीटर मिलता है। इसमें आपको Thermostat, Indicator, Temperature Control जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। टैंक के लिए Blue Sapphire Glassline कोटिंग का उपयोग किया गया है। इसकी बिजली खपत 2000 W की है।
Bajaj Shield Series Immorto 25 L Storage Water Heater
टॉप 10 बेस्ट बाथरूम वॉटर हीटर्स 2024 की लिस्ट में चौथी कंपनी Bajaj है, जो काफी वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक सामान में डील कर रही है। इस वॉटर हीटर में आपको 25 लीटर की पानी की क्षमता वाला टैंक मिलेगा। इसमें Bajaj DuraCoat Non-Stick हीटिंग एलिमेंट का उपयोग किया गया है। ये वॉटर हीटर Indicators, Thermostat, Temperature Control, Multi Function Valve जैसे शानदार फीचर्स के साथ आता है, इसकी बॉडी वॉटर प्रूफ और रस्ट फ्री होती है। प्रोडक्ट पर 4 साल की, हीटिंग एलिमेंट पर 6 साल की, और टैंक पर 10 साल की वारंटी मिलती है।
Haier Estile 25 L Storage Water Heater
इस वॉटर हीटर में आपको 25 लीटर की पानी की क्षमता मिलेगी। इसमें Thermostat, Indicator, Temperature Control जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। वॉटर हीटर Glasslined Tank मटेरियल वाले टैंक के साथ आता है, और इसमें इनकोलॉय 800 हीटिंग एलिमेंट का उपयोग किया गया है। य्ये वॉटर प्रूफ और रस्ट प्रूफ बॉडी के साथ आता है, और इसमें overheat protection का फीचर भी मिलता है।
Hindware Xceed Digi 25 L Storage Water Heater
इस 25 लीटर पानी की क्षमता वाले वॉटर हीटर में कॉपर हीटिंग एलिमेंट का उपयोग किया गया है, जो पानी को जल्दी गर्म करने के साथ साथ लम्बे समय तक चलती है। इसमें आपको Thermostat, Indicator, Temperature Control जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। ये मेटल बॉडी के साथ आता है, और टैंक के लिए ग्लास कोटेड मटेरियल का उपयोग किया गया है। प्रोडक्ट और हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल की और टैंक पर 7 साल की वारंटी मिलती है।
BPL BSWHABS 25L Storage Water Heater
BPL के इस वॉटर हीटर में भी आपको 25 लीटर की पानी की क्षमता मिलेगी। कंपनी ने इसके टैंक में Superior Glassline coating मटेरियल का उपयोग किया है। ये वॉटर हीटर वॉटर प्रूफ़ और रस्ट प्रूफ है। इसमें आपको Thermostat, Indicator, Temperature Control जैसे शानदार फीचर्स मिल जाएंगे। ये इनकोलॉय 800 हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है। कंपनी ने प्रोडक्ट और हीटिंग एलिमेंट पर 5 साल की और टैंक पर 10 साल की वारंटी दी है।
Amplesta ASWH15LP Plus 15 L Storage Water Heater
15 लीटर पानी की क्षमता वाले इस वॉटर हीटर में कंपनी ने Thermostat, Indicator, Temperature Control जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। ये वॉटर हीटर वॉटर प्रूफ और रस्ट फ्री है। ये कॉपर हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है। इसके टैंक में Glassline कोटिंग का उपयोग किया गया है। कंपनी प्रोडक्ट पर 2 साल की और टैंक पर 7 साल की वारंटी देती है।
Symphony Spa 15 L Storage Water Heater
ये वॉटर हीटर काफी शानदार डिज़ाइन के साथ आता है, इसमें 15 लीटर पानी की क्षमता दी गयी है। इसकी बॉडी वॉटर प्रूफ और रस्ट फ्री होती है। इसमें Thermostat, Indicator, Temperature Control जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैंक के लिए Titanium Pro Superior Glassline कोटिंग का उपयोग किया गया है। इसमें इनकोलॉय ग्लास-कोटेड हीटिंग एलिमेंट का उपयोग किया गया है।
Crompton Classic DLX 15 L Storage Water Heater
Crompton के इस वॉटर हीटर में 15 लीटर की पानी की क्षमता दी गयी है। इसमें आपको Thermostat, Indicator, Temperature Control जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये वॉटर प्रूफ और रस्ट फ्री बॉडी के साथ आता है। इसमें पॉलीमर और कॉपर हीटिंग एलिमेंट का उपयोग किया गया है। टैंक Glassline कोटिंग के साथ आता है। प्रोडक्ट और हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल की और टैंक पर 5 की वारंटी मिलती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।












































