Home न्यू लांच TicWatch Pro 3 हुई SD4100, AMOLED डिस्प्ले और 45 दिन की बैटरी...

TicWatch Pro 3 हुई SD4100, AMOLED डिस्प्ले और 45 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लांच

0
TicWatch Pro 3 launched in India

ग्लोबल लांच के लगभग एक महीने बाद Mobvoi ने इंडियन मार्किट में हाई एंड स्मार्टवाच TicWatch Pro 3 को लांच कर दिया है। यह वाच लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 4100 चिप और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आती है। कंपनी के दावे के अनुसार वाच Essential Mode पर 45 दिन का बैकअप दे सकती है।

तो नजर डालते है इसके सभी फीचरों पर:

TicWatch Pro 3 के फीचर

वाच का सबसे ख़ास है स्नैपड्रैगन 4100 प्रोसेसर। यह चिपसेट पिछले साल लांच की गयी SD3100 का एक अपग्रेड वेरिएंट है। यह चिपसेट आपको 85% एक्स्ट्रा CPU परफॉरमेंस के अलावा 2.5x बेहतर ग्राफ़िक्स और 25% कम पॉवर खपत करती है।

आंतरिक हार्डवेयर की बात करे यहाँ 1GB रमे और 8GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। पॉवर के लिए 577mAh की बैटरी भी दी गयी है। पहले भी बताया है की Essential Mode में यह वाच 45 दिन का बैकअप दे सकती है। यहाँ ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट रेट ट्रैकिंग, और स्लीप मोनिटरिंग जैसे बेसिक फिटनेस फीचर भी मिलते है।

सॉफ्टवेयर पर तौर पर यहाँ Google Wear OS आधारित Mobvoi स्किन दी गयी है। इसके अलावा आपको कुछ और एप्लीकेशन फीचर भी दिए गये है:

  • TicOxygen टैब में आपको ब्लड ऑक्सीजन लेवल देख सकते है।
  • TicZen में स्ट्रेस लेवल
  • TIcBreathe में आपके स्ट्रेस लेवल अनुसार सांस लेने की एक्सरसाइज मिलती है।
  • TicHearing के तहत आप लाउड एनवायरनमेंट जान सकते है।
  • TicPulse में PPG हार्ट रेट ट्रैकिंग
  • TicSleep में स्लीप ट्रैकिंग
  • TicExercise में आपको 10 अलग अलग वर्कआउट मोड मिलते है।

TicWatch Pro 3 वाच में आपको IP68 वाटर रेजिस्टेंस का सपोर्ट भी दिया गया है।

TicWatch Pro 3 की कीमत और उपलब्धता

एप्प इस हाई एंड स्मार्टवाच को 27,999 रुपए की कीमत में Amazon.in से खरीद सकते है। अभी के लिए वाच Shadow Black कलर में उपलब्ध है।

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version