Home न्यू लांच TicWatch E3 हुई SD4100 और 45 दिन की बैटरी लाइफ के साथ...

TicWatch E3 हुई SD4100 और 45 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लांच

0

ग्लोबल लांच के लगभग एक महीने बाद Mobvoi ने इंडियन मार्किट में हाई एंड स्मार्टवाच TicWatch E3 को लांच कर दिया है। यह वाच लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 4100 चिप और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आती है। कंपनी के दावे के अनुसार वाच Essential Mode पर 45 दिन का बैकअप दे सकती है। तो नजर डालते है इसके सभी फीचरों पर:

TicWatch E3 के फीचर

वाच का सबसे ख़ास है स्नैपड्रैगन 4100 प्रोसेसर। यह चिपसेट पिछले साल लांच की गयी SD3100 का एक अपग्रेड वेरिएंट है। यह चिपसेट आपको 85% एक्स्ट्रा CPU परफॉरमेंस के अलावा 2.5x बेहतर ग्राफ़िक्स और 25% कम पॉवर खपत करती है।

आंतरिक हार्डवेयर की बात करे यहाँ 1GB रैम और 8GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। पॉवर के लिए 380mAh की बैटरी भी दी गयी है। पहले भी बताया है की Essential Mode में यह वाच 45 दिन का बैकअप दे सकती है। यहाँ ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट रेट ट्रैकिंग, और स्लीप मोनिटरिंग जैसे बेसिक फिटनेस फीचर भी मिलते है।

सॉफ्टवेयर पर तौर पर यहाँ Google Wear OS आधारित Mobvoi स्किन दी गयी है। इसके अलावा आपको कुछ और एप्लीकेशन फीचर भी दिए गये है:

  • TicOxygen टैब में आपको ब्लड ऑक्सीजन लेवल देख सकते है।
  • TicZen में स्ट्रेस लेवल
  • TIcBreathe में आपके स्ट्रेस लेवल अनुसार सांस लेने की एक्सरसाइज मिलती है।
  • TicHearing के तहत आप लाउड एनवायरनमेंट जान सकते है।
  • TicPulse में PPG हार्ट रेट ट्रैकिंग
  • TicSleep में स्लीप ट्रैकिंग
  • TicExercise में आपको 20+ अलग अलग वर्कआउट मोड मिलते है।

TicWatch E3 वाच में आपको IP68 वाटर रेजिस्टेंस का सपोर्ट भी दिया गया है।

TicWatch E3 की कीमत और उपलब्धता

आप इस हाई एंड स्मार्टवाच को 27,999 रुपए की कीमत में Mobvoi से खरीद सकते है।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version