Home न्यूज़ Thomson Oath Pro 4K एंड्राइड टीवी हुआ इंडिया में लांच, कीमत सिर्फ...

Thomson Oath Pro 4K एंड्राइड टीवी हुआ इंडिया में लांच, कीमत सिर्फ 24999 रुपए से शुरू

0

Thomson ने भारतीय मार्केट में आज नए 4K TVs को पेश किया है। कंपनी ने अपने इन नए TVs को Thomson Oath Pro सीरीज के तहत पेश किया है। कंपनी ने इस सीरीज को 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच तीन अलग-अलग साइज में पेश किया है। कंपनी की यह टीवी सीरीज सीधे तौर पर Xiaomi, OnePlus, Realme जैसे कई कंपनियों को टक्कर देगी। तो चलिए टीवी के फीचरों पर नज़र डालते है:

Thomson Oath Pro सीरीज की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Thomson Oath Pro को भारत में 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच साइज के साथ पेश किया है। 43-इंच वाले मॉडल को जहां 24,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है, वहीं 55-इंच को 32,999 रुपए और 65इंच TV को 52,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। तीनों ही मॉडल 5 जुलाई से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Thomson Oath Pro Series के फीचर

कंपनी ने इस सीरीज को इंडिया में काफी पतले बेज़ेल के साथ पेश किया है। तीनो ही टीवी एंड्राइड पाई आधारित सॉफ्टवेयर पर रन करते है। इसमें आप आसानी से सीधे ही Amazon Prime, Hotstar और Netflix जैसी एप्लीकेशनों का इस्तेमाल कर सकते है। टीवी के साथ दिए रिमोट में आपको OTT एप्लीकेशनों की बटन भी दिए गये है।

प्रोसेसर के तौर पर टीवी में MediaTek क्वैड कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। टीवी में आपको बिल्ट इन क्रोम कॉस्ट का विकल्प भी दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल स्क्रीन को टीवी अपर कास्ट कर सकते है।

टीवी के साथ दिया गया रिमोट वौइस् कंट्रोल के साथ आता है। टीवी में कंपनी ने आपको 30W स्पीकर भी दिए है जो डॉल्बी अट्मोस सपोर्ट के साथ काफी बेहतरीन ऑडियो आउटपुट देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ 5.0 के अलावा HDMI पोर्ट, USB पोर्ट का भी विकल्प दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version