Home न्यूज़ TECHO Spark Power इंडियन मार्किट में ट्रिपल कैमरा और 6,000mAh की बड़ी...

TECHO Spark Power इंडियन मार्किट में ट्रिपल कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

TECNO मोबाइल ने आज अपनी लेटेस्ट बजट सीरीज Spark के तहत Spark Power को इंडिया में लांच कर दिया है। इस डिवाइस को बजट कीमत में 6,000mAh, ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे लेटेस्ट फीचरों के साथ बाज़ार में उतारा गया है। तो चलिए नज़ार डालते है TECHO Spark Power की कीमत और फीचर पर:

यह भी पढ़िए: साल 2019 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

TECNO Spark Power की कीमत

Spark Power को 8,499 रुपए की कीमत में पेश किया गया है जो 1 दिसम्बर से फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन में Dawn Blue और Alphenglow Gold कलर ऑप्शन दिए गये है।

Tecno Spark Power के फीचर

Spark Power में आपको सामने 6.35-इंच की HD+ डिस्प्ले 720×1548 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। सामने आपको U-शेप नौच भी देखने को मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio P22 चिपसेट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ आपको 3 कैमरा सेंसर मिलते है जिसमे 13MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सामने की तरफ यहाँ पर 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

अन्य फीचरों में, ड्यूल-सिम सपोर्ट माइक्रो USB पोर्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS+A-GPS के अलावा आपको 6,000mAh की बैटरी भी दी गयी है। Spark Power आपको एंड्राइड पाई आधारित HiOS 5.5 पर रन करता हुआ 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ मिलता है।

Tecno Spark Power के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Tecno Spark Power
डिस्प्ले 6.35-इंच HD+, 2.5D कर्व ग्लास डिस्प्ले
प्रोसेसर ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित HiOS 5.5
सेल्फी कैमरा 13MP
रियर कैमरा 16MP+8MP+2MP
बैटरी 6000mAH
सिम ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई
अन्य 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो USB 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो
भारतीय कीमत 8,499 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version