Home न्यू लांच Tecno Spark6 Go हुआ इंडिया में ड्यूल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी...

Tecno Spark6 Go हुआ इंडिया में ड्यूल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

TECNO, होन्ग-कोंग आधारित स्मार्टफोन कंपनी ने आज इंडिया में अपना एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Spark 6 Go को लांच कर दिया है। बजट फोन में आपको 8,499 रुपए की कीमत पर एंड्राइड 10, MediaTek चिपसेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Tecno Spark 6 GO की कीमत और उपलब्धता

Spark 6 Go को Ice Jadeite, Mystery White और Aqua Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसकी कीमत 8499 रुपए रखी गयी है। फोन की सेल 25 दिसम्बर से फ्लिप्कार्ट पर शुरू की जाएगी।

Tecno Spark 6 GO के फीचर

Spark  6 Go में आपको 6.52-इंच की डॉट-नौच डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर क्वैड कोर MeditaTek Helio A25 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

सामने की तरफ आपको फोटोग्राफी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है जिसके साथ LED फ़्लैश भी देखने को मिलती है। कीमत के हिसाब से पीछे की तरफ आपको 13MP का प्राइमरी सेंसर सेकेंडरी AI कैमरा सेंसर और ड्यूल LED फ़्लैश सपोर्ट के साथ पेश किया है।

इसके अलावा आपको सामने की तरफ फेस अनलॉक फीचर भी दिया है। सॉफ्टवेयर के रूप में एंड्राइड 10 आधारित HiOS 6.2 स्किन मिलती है। बेहतर बैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है।

Tecno Spark 6 Go की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Tecno Spark 6 Go 
डिस्प्ले 6.52-इंच, 1600x720p गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन
प्रोसेसर MeditaTek Helio A25
रैम 4GB
स्टोरेज 64GB
रियर कैमरा 13MP + AI कैमरा
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh; 10W चार्जिंग
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित HiOS 6.2
फिंगरप्रिंट सेंसर रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, माइक्रो USB

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version