Home अफवाहे/लीक्स 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ रहा है Tecno Pova 2...

7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ रहा है Tecno Pova 2 इंडिया में, जाने क्या होगा ख़ास

0

 ट्रांजिशन होल्डिंग्स के मालिकाना हक वाली Tecno कंपनी जल्द भारतीय बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। कंपनी जल्द ही इंडिया में अपने सबसे बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन को लांच करने वाली है। ट्रांजिशन होल्डिंग्स इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने ट्वीट करते हुए एक टीजर इमेज को शेयर किया है और लिखा है कि कंपनी 7000mAh बैटरी वाला एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है।

टीज़र इमेज में हैंडसेट की एक झलक भी दिखाई गई है जिससे पुष्टि होती है कि यह वास्तव में पोवा 2 है, जो भारतीय बाजार की ओर बढ़ रहा है। Tecno Pova 2 है जो फिलीपींस में में पहले ही लॉन्च हो चुका है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Tecno Pova 2 के फीचर

Pova 2 में आपको 6.9-इंच की डॉट-नौच डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर क्वैड कोर MeditaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

सामने की तरफ आपको फोटोग्राफी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है जिसके साथ LED फ़्लैश भी देखने को मिलती है। कीमत के हिसाब से पीछे की तरफ आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर 2MP के मैक्रो और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ 2MP का AI लेंस भी क्वैड LED फ़्लैश के साथ दिया गया है।

इसके अलावा आपको सामने की तरफ फेस अनलॉक फीचर भी दिया है। सॉफ्टवेयर के रूप में एंड्राइड 11 आधारित HiOS 7.6′ स्किन मिलती है। बेहतर बैकअप के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है।

Tecno Pova 2 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Tecno Pova 2
डिस्प्ले 6.9-इंच, 1600x720p गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर MeditaTek Helio G85
रैम 6GB
स्टोरेज 128GB
रियर कैमरा 48MP + 2MP + 2MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 7000mAh; 10W चार्जिंग
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 11 आधारित HiOS 7.5
फिंगरप्रिंट सेंसर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, माइक्रो USB

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version